मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच PM मोदी-शाह से मिले CM विष्णु देव साय, ‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने पीएम को दिया न्योता

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आर तीसरा दिन है, वहीं आज उन्होंने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.
CG News

PM मोदी-शाह से मिले CM विष्णु देव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आर तीसरा दिन है, वहीं आज उन्होंने नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. जहां CM साय ने उन्हें 1 नवंबर को रायपुर में होने वाले ‘अमृत रजत महोत्सव’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति सहित विभिन्न विषयों पर गृहमंत्री से चर्चा की.

CM विष्णु देव साय ने PM मोदी से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ में राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ को अमृत रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. CM साय ने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक होगा और प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति से इसकी महत्ता और भी बढ़ जाएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे नवंबर में छत्तीसगढ़ पधारें और राज्य की जनता को अपना आशीर्वाद दें.

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री से कहा कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज़ी से प्रगति कर रहा है और राज्य सरकार ने ‘अंजोर विजन @2047’ दस्तावेज़ तैयार किया है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर राज्य के सतत विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करता है. यह विजन डॉक्युमेंट शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, नवाचार और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधारों और नवाचार आधारित पहलुओं पर केंद्रित है.

‘अमृत रजत महोत्सव’ में शामिल होने का दिया न्योता

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र के “जन विश्वास अधिनियम 2023” से प्रेरणा लेते हुए राज्य में “जन विश्वास विधेयक 2025” पारित किया है, जिससे न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और आम नागरिकों की पहुंच को अधिक सुलभ बनाया गया है.

राज्य की राजधानी नवा रायपुर के सुनियोजित विकास के लिए गठित “छत्तीसगढ़ राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SCRDA)” की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से साझा की। उन्होंने बताया कि इस प्राधिकरण के माध्यम से राजधानी क्षेत्र को एक आधुनिक, स्मार्ट और तेज़ी से विकसित शहरी केंद्र के रूप में रूपांतरित किया जाएगा.

नक्सल मामले पर अमित शाह से की चर्चा

इसके अलावा विष्णुदेव साय ने संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति सहित विभिन्न विषयों पर गृहमंत्री से चर्चा की.

ज़रूर पढ़ें