CG News: तोमर ब्रदर्स के खिलाफ चार्जशीट पेश, परिवार की बहुएं चला रही थी सूदखोरी की कंपनी, हुए कई खुलासे

CG News:  सूदखोरी, वसूली, ब्लैकमेलिंग मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने तोमर परिवार के खिलाफ 2222 पन्नों का पहला चार्जशीट पेश किया है. पुलिस का आरोप है कि तोमर परिवार की बहू शुभ्रा सिंह और भावना सिंह दोनों सूदखोरी की कंपनी चला रही थी.
CG News

रोहित और वीरेंद्र तोमर

CG News:  सूदखोरी, वसूली, ब्लैकमेलिंग मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने तोमर परिवार के खिलाफ 2222 पन्नों का पहला चार्जशीट पेश किया है. पुलिस का आरोप है कि तोमर परिवार की बहू शुभ्रा सिंह और भावना सिंह दोनों सूदखोरी की कंपनी चला रही थी.

तोमर ब्रदर्स के खिलाफ चार्जशीट पेश

रायपुर में तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस ने 2 हजार 200 पन्नों की चार्जशीट की पेश की. पुलिस की चार्जशीट में 5 आरोपियों के नाम शामिल हैं. वहीं इसमें तोमर बंधुओं को फरार बताया गया है.
वहीं तोमर परिवार की बहू शुभ्रा सिंह और भावना सिंह दोनों पर सूदखोरी की कंपनी चलाने का आरोप लगा है.

खबर में अपडेट जारी है…

ज़रूर पढ़ें