CG News: सारंगढ़ को 137 करोड़ रुपए की बड़ी सौगात, CM विष्णु देव साय ने जनता के लिए की कई बड़ी घोषणाएं

CG News: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को आज CM विष्णु देव साय ने 137 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. इसके अलावा जनता के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की.
cm_sai

सारंगढ़ को बड़ी सौगात

CG News: CM विष्णु देव साय ने रविवार को छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को बड़ी सौगात दी. सारंगढ़ दौरे के दौरान मुख्यमंत्री साय ने 137 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने जिले की जनता के लिए कई घोषणाएं भी कीं.

सारंगढ़ को 37 करोड़ रुपए की सौगात

CM विष्णु देव साय ने सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंंने विशेष कार्य, संयुक्त जिला कार्यालय भवन का भूमिपूजन, जिला चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में बीपीएचयू भवन निर्माण और जिला चिकित्सालय के लिए आईपीएचएल भवन निर्माण का भूमिपूजन, जिले में लगभग 8 करोड़ की लागत से गोदाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.

इस कार्यक्रम को लेकर CM साय ने कहा-‘आज सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 137 करोड़ से अधिक की राशि के कुल 162 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर जिलेवासियों को समर्पित किया. सुशासन की सरकार में अब सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्रगति और विकास की बयार बह रही है, यहां के लोगों के जीवन में खुशहाली का संचार हो रहा है. मां समलेश्वरी की कृपा से यह जिला निरंतर प्रगतिपथ पर अग्रसर रहे, यही कामना है। विकास कार्यों के लिए जिलेवासियों को बधाई! इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा जी, सांसद राधेश्याम राठिया जी, कमलेश जांगड़े जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे.’

ये भी पढ़ें- Arpa Vistaar Samman: बिलासपुर में सजा विस्तार न्यूज का ‘महा मंच’, अरपा नदी के किनारे होगी विकास और रफ्तार की बात

जिलेवासाियों के लिए बड़ी घोषणा

इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने जिलेवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. उन्होंने-

  • अटल निर्माण सिंचाई पंप के लिए निःशुल्क विद्युत सहायता योजना का नाम अब डॉ. खूबचंद बघेल किसान विद्युत सहायता योजना होगा
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़ में उद्योग स्थापित करने के लिए पृथक जमीन आबंटन की घोषणा
  • सारंगढ़ मुख्य मार्ग में सड़क चौड़ीकरण के यूटिलिटी शिफ्टिंग लागत 1.5 करोड़ की घोषणा
  • सरिया में 50 सीटर छात्रावास निर्माण
  • सारंगढ़ में उच्च स्तरीय विश्राम भवन निर्माण
  • कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन

ज़रूर पढ़ें