‘एक नहीं दो कुल को रोशन करती हैं बेटियां…’ सामूहिक विवाह में शामिल हुए CM साय, 353 जोड़ों को दिया आशीर्वाद
सामूहिक विवाह में शामिल हुए CM साय
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को जशपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वह कुनकुरी के सलियाटोली के मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो अपने प्रेम और स्नेह के प्रकाश से एक नहीं दो कुल को रौशन करती हैं, ऐसी होती है बेटियां। मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का साक्षात रूप होती है बेटियां. CM साय ने 353 नए जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया.
जूदेव प्रतिमा पर माल्यार्पण
जशपुर पहुंचते ही सबसे पहले CM साय ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव की जयंती के मौके पर कुनकुरी में अपने राजनीतिक गुरु स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद वह मिनी स्टेडियम में आयोजित मेघा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम में शामिल हुए.
353 जोड़ों को आशीर्वाद
CM विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा-‘जो अपने प्रेम और स्नेह के प्रकाश से एक नहीं दो कुल को रौशन करती हैं, ऐसी होती है बेटियां. मां लक्ष्मी और मां सरस्वती का साक्षात रूप होती है बेटियां.’ उन्होंने आगे कहा- अपना संपूर्ण जीवन धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के लिए समर्पित करने वाले, हिंदू हृदय सम्राट, स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी की जन्म जयंती पर जशपुर के सलियाटोली में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नवदंपतियों को बधाई एवं सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.’
इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर राज्य और देश की प्रगति में भागीदार बन सकें. एक सशक्त महिला ही सशक्त परिवार, समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकती है. उन्होंने प्रदेश की उन्नति के लिए और सशक्त नारी, सशक्त समाज के लक्ष्य को साकार करने के लिए सभी को मिलकर अपने हिस्से का बहुमूल्य योगदान देने की अपील की.