तिरंगे में लिपटे शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे को दी गई अंतिम विदाई, CM विष्णु देव साय भी हुए शामिल

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 जून को नक्सलियों के IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरिपुंजे को रायपुर के माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 जून को नक्सलियों के IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरिपुंजे को रायपुर के माना पुलिस बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम साय उनके मंत्रियों और अफसरों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद ASP आकाश राव को दी गई अंतिम विदाई

शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे माना चौथी वाहिनी में अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित मंत्री, विधायक भी शामिल हुए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे.

बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा – सीएम साय

अंतिम विदाई के समय आकाश राव के परिजन वहाँ मौजूद रहे. सीएम विष्णु देव साय ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और परिवार का ढांढस बांधा. उन्होंने कहा कि बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- CM विष्णु देव साय ने शहीद ASP आकाश राव को दी श्रद्धांजलि, परिवारवालों से की मुलाकात, बोले- बेकार नहीं जाएगी शहादत

IED ब्लास्ट में शहीद हुए आकाश राव

बता दें कि आज सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए है. वहीं इस ब्लास्ट में टीआई, कोंटा एसडीओपी समेत 4 जवान घायल हो गए. ये जवान गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे..

बेटी के जन्मदिन के लिए घर आने वाले थे आकाश

एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे 2 दिन बाद 11 जून को अपनी बेटी के जन्मदिन पर रायपुर निवास आने वाले थे. उन्होंने अपनी बेटी से वादा किया था कि वे जन्मदिन साथ मनाएंगे, लेकिन इसके पहले ही वो IED ब्लास्ट में शहीद हो गए.

बता दें कि आकाश के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. दोनों स्कूल में पढ़ाई करते हैं, गर्मी छुटी में फिलहाल बच्चों को लेकर उनकी पत्नी अपने घर गई थी.

ज़रूर पढ़ें