कैबिनेट मीटिंग से पहले राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM विष्णु देव साय, चीफ सेक्रेटरी के नाम को लेकर अटकलें तेज

CG News: आज छत्तीसगढ़ की साय सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक राज्यपाल रमेन डेका से मिलने पहुंच गए.
CG News

CG News: आज छत्तीसगढ़ की साय सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक राज्यपाल रमेन डेका से मिलने पहुंच गए. CM और राज्यपाल की मुलाकात मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट से एक दिन पहले हुई है.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM विष्णु देव साय

कैबिनेट मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक राज्यपाल रमेन डेका से मिलने पहुंच गए. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीनियर IAS मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए जा सकते हैं. इसके साथ ही नए मंत्रियों को भी कैबिनेट में शामिल करने पर विचार चल रहा है. राजनीतिक और प्रशासनिक कारणों से इस मुलाकात को देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- PMGSY की सड़कों में भ्रष्टाचार! गरियाबंद में बीच सड़क खड़े बिजली के खंभे, पहली बारिश में उखड़ने लगी डामर

मुख्य सचिव बनने की रेस में इनके नाम

छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है. मुख्य सचिव पद के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें प्रदेश की सीनियर IAS अफसर रेणु जी पिल्ले, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल और मनोज पिंगुआ हैं. इन सभी नामों में रेणुजी पिल्ले का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें