CM विष्णु देव साय ने शहीद ASP आकाश राव को दी श्रद्धांजलि, परिवारवालों से की मुलाकात, बोले- बेकार नहीं जाएगी शहादत

CG News: सीएम विष्णु देव साय ने शहीद ASP आकाश राव गिरपुन्जे के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आकाश राव के परिजनों को सांत्वना भी दी.
CG News

शहीद ASP आकाश राव को दी श्रद्धांजलि

CG News: सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए है. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रायपुर में उनके निवास लाया गया. जहां सीएम विष्णु देव साय ने उनके घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी.

शहीद ASP के घर पहुंचे CM विष्णु देव साय

सीएम विष्णु देव साय ने शहीद ASP आकाश राव गिरपुन्जे के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आकाश राव के परिजनों को सांत्वना भी दी. मुख्यमंत्री ने शहीद के दोनों बच्चों को गोद में बैठाकर बातचीत की.

इसका बदला लिया जाएगा – CM साय

CM विष्णु देव साय ने शहीद के परिवार वालों से मुलाक़ात की. वहीं शहीद के पिता और चाचा ने सीएम साय को परिवार के हालात के बारे में बताया. इस दौरान CM के साथ वन मंत्री केदार कश्यप, और DGP अरुण देव गौतम भी मौजूद रहे. CM साय ने कहा कि इस घटना का बदला लिया जाएगा, शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा, हिम्मत रखिए.

घायलों से की मुलाकात

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अस्पताल पहुंचे और IED ब्लास्ट में घायल जवानों का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी तरह की कमी न रहे. उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी अब खतरे से बाहर हैं, और राज्य सरकार लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.

ये भी पढ़ें- IIM रायपुर में चिंतन शिविर 2.0 संपन्न, छात्र बनकर पहुंचे मंत्री, सुशासन और वैश्विक विकास की सीखी बारीकियां

IED ब्लास्ट में शहीद हुए आकाश राव

बता दें कि आज सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए है. वहीं इस ब्लास्ट में टीआई, कोंटा एसडीओपी समेत 4 जवान घायल हो गए. ये जवान गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे..

बेटी के जन्मदिन के लिए घर आने वाले थे आकाश

एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे 2 दिन बाद 11 जून को अपनी बेटी के जन्मदिन पर रायपुर निवास आने वाले थे. उन्होंने अपनी बेटी से वादा किया था कि वे जन्मदिन साथ मनाएंगे, लेकिन इसके पहले ही वो IED ब्लास्ट में शहीद हो गए.

बता दें कि आकाश के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी. दोनों स्कूल में पढ़ाई करते हैं, गर्मी छुटी में फिलहाल बच्चों को लेकर उनकी पत्नी अपने घर गई थी.

ज़रूर पढ़ें