CG News: GST 2.0 पर CM साय का बड़ा बयान, बोले- कल से हर जगह दिखेगा इसका असर
CG News: देशभर में 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसका सब जगह असर दिखेगा. जीएसटी के जो 4 स्लैब थे, उसको घटकर के 2 किया गया है.
CM विष्णु देव साय
CG News: देशभर में 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसका सब जगह असर दिखेगा. जीएसटी के जो 4 स्लैब थे, उसको घटकर के 2 किया गया है.
GST 2.0 पर CM साय का बड़ा बयान
CM विष्णु देव साय ने GST की नई दर लागू होने पर कहा कि “इसका असर कल से हर जगह दिखेगा क्योंकि GST के चार स्लैब को घटाकर अब दो कर दिया गया है. अब 5% और 18% के स्लैब हैं. इससे उद्योग जगत को फायदा होगा और हमारे अन्नदाता किसान भाई-बहनों को भी बहुत फायदा होगा, कृषि की लागत भी कम होगी और किसानों को फायदा होगा.
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर बोले साय
वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा कि ये दिलचस्प मुकाबला होगा और इंडिया जीतेगी.