कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को आएंगे छत्तीसगढ़, प्रदेश के मुद्दों पर करेंगे बड़ी सभा, पार्टी नेताओं की लेंगे बैठक

CG News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगगढ़ के दौरे पर आएंगे. जहां वो शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से सुकमा राजीव भवन को कुर्क करने, खाद, बीज समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की बड़ी सभा करेंगे.
Congress AICC Session

मल्लिकार्जुन खड़गे

CG News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगगढ़ के दौरे पर आएंगे. जहां वो शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से सुकमा राजीव भवन को कुर्क करने, खाद, बीज समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की बड़ी सभा करेंगे.

छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

7 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश के दौरे पर आएंगे, जहां वो बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी छत्तीसगढ़ आएंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ का ‘नटवरलाल’, जो एक अधिकारी से ‘तांत्रिक’ बना, कौन है केके श्रीवास्तव जिसका दरबार कांग्रेस सरकार में खूब फला-फूला?

आज सचिन पायलट ने ली नेताओं की बैठक

 कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट अपने 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर पहुंचे. आज उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक की. उन्होंने कहा कि, “हमने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की और पूरे प्रदेश में हमारी पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की है. हमने संगठन में जो तीव्रता लानी है, उस पर चर्चा की है. हम अपने संगठन को और ताकत देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू करेंगे.

दौरे को लेकर दी जानकारी

सचिन पायलट ने आगे कहा कि- जुलाई महीने में संभवतः 7 तारीख को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. छत्तीसगढ़ के हमारे जितने भी नेता हैं, पदाधिकारी हैं, अलग-अलग प्रकोष्ठ हैं, उन सभी के साथ चर्चा होगी. सभी लोग बहुत उत्साहित हैं…मुझे लगता है कि उनके आने से पूरे प्रदेश में पार्टी को और ताकत मिलेगी, दिशा मिलेगी…”

ज़रूर पढ़ें