कांग्रेस की बैठक में वरिष्ठ नेताओं पर फूटा भूपेश बघेल का गुस्सा, बोले- सीएम पर हमला बोलने से क्यों बचते हैं चरणदास महंत

CG News: आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बैठक हुई. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर भड़क उठे. उन्होंने राज्य के कुछ बड़े नेताओं की चुप्पी को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. इसके साथ ही चरणदास महंत पर भी सीधा हमला बोला है.
Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक

CG News: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट अपने 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आज रायपुर पहुंचे. आज उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक की. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर भड़के. उन्होंने राज्य के कुछ बड़े नेताओं की चुप्पी को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जताई. इसके साथ ही चरणदास महंत पर भी सीधा हमला बोला है.

कांग्रेस के बड़े नेताओं पर फूटा भूपेश बघेल का गुस्सा

इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चरणदास महंत पर सीधा हमला बोला. उन्होंने बैठक में पूछा कि CM पर हमला बोलने से क्यों बचते हैं महंत? इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार पर हमला तेज करना होगा. उन्होंने अन्य नेताओं को भी सरकार पर हमले से बचने पर घेरा.

ये भी पढ़ें- लाचार सिस्टम! मरीज को चारपाई पर सुलाकर एंबुलेस तक ले गए कर्मचारी और ग्रामीण, Video आया सामने

सीएम पर हमला बोलने से क्यों बचते हैं महंत?

भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष हैं, सरकार के खिलाफ उन्हें मुखर होना चाहिए. वहीं उन्होंने कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर भी जताई नाराजगी. कहा- कोई भी नेता कुछ भी बयान दे देता है. किसी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करता है, कोई कार्रवाई नहीं होती. राजनांदगांव में एक नेता ने मेरे खिलाफ बयान दिया उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पार्टी में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है.

संगठन को ताकत देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू करेंगे- पायलट

वहीं मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की और पूरे प्रदेश में हमारी पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की है. हमने संगठन में जो तीव्रता लानी है, उस पर चर्चा की है. हम अपने संगठन को और ताकत देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू करेंगे. जुलाई महीने में संभवतः 7 तारीख को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. छत्तीसगढ़ के हमारे जितने भी नेता हैं, पदाधिकारी हैं, अलग-अलग प्रकोष्ठ हैं, उन सभी के साथ चर्चा होगी. सभी लोग बहुत उत्साहित हैं. मुझे लगता है कि उनके आने से पूरे प्रदेश में पार्टी को और ताकत मिलेगी, दिशा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव और मुख्यमंत्री साय आज पहुंचेंगे वाराणसी, कल गृहमंत्री अमित शाह सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक करेंगे, 4 राज्यों के सीएम लेंगे हिस्सा

भूपेश बघेल को खुद के अंदर झांकना चाहिए – विजय शर्मा

वहीं भूपेश बघेल द्वारा चरण दास महंत को निष्क्रिय बताए जाने और सरकार को घेरने से बचने वाले बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को खुद के अंदर झांकना चाहिए. जिनकी गलतियों के कारण उनकी सरकार चली गई, वो आज वह दूसरे से प्रश्न कर रहे हैं. क्या जनता ने सेवा करने के लिए शराब भेजा था. कोयला का भ्रष्टाचार करने के लिए भूपेश बघेल चिल्लाकर सबको दबा देंगे सोचते है. चरणदास महंत सज्जन व्यक्ति है.

ज़रूर पढ़ें