किसान-जवान संविधान सभा में 2000 लोग भी नहीं आएंगे… बीजेपी के तंज पर कांग्रेस बोली- बेरोजगार नेताओं को भीड़ गिनने के लिए भेज दें
CG News: छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को कांग्रेस किसान जवान संविधान सभा आयोजित करने जा रही है, इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे, सभा राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगी. प्रदेश भर से कांग्रेस के कार्यकर्ता इस सभा में जुटेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस सभा के माध्यम से प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
किसान-जवान संविधान सभा पर कार्टून वॉर
लेकिन इस सभा से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर वार पलटवार जारी है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के होने वाले किसान-जवान संविधान सभा पर तंज कसा है. भाजपा ने तंज कसते हुए कांग्रेस की होने वाली सभा की नौटंकी बताया है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में मुद्दाविहीन हो चुकी कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से नौटंकी करने जा रही. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सरकार में होती है तब इन्हीं वर्गों के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया है. जिसके लिए यह सभा करने वाले है. कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र बार-बार सामने आता है. जब सत्ता में होते हैं तो केवल और केवल एक परिवार के लिए काम करते हैं. सत्ता से बाहर होते हैं तो घड़ियाली आंसू बहाते हैं.
सभा में 2000 लोग भी नहीं आएंगे – बीजेपी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में कांग्रेस द्वारा भीड़ जुटाने की तैयारी को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बयान दिया कि कांग्रेस की सभा में 2 हजार लोग भी नही आएंगे. कांग्रेस अब राजनीतिक दल नहीं हास्य व्यंग्य सम्मेलन बन गई है..अचानक कोई तारीख तय कर नेता उठ आते हैं, भूपेश बघेल चरणदास पर सवाल उठाते हैं, कभी जनता के मुद्दों पर दिखाई नही देते, वर्चस्व की लड़ाई बड़े नेताओं के सामने कांग्रेस की आती है, 2 हजार लोग भी नही आएंगे.
बेरोजगार नेताओं को भीड़ गिनने के लिए भेज दें – दीपक बैज
प्रदेश महामंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया पलटवार किया है. PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा अपने बेरोजगार नेताओं को भीड़ गिनने के लिए भेज दे. अजय चंद्राकर खाली बैठे हैं उनका ड्यूटी लगा दीजिए गिनती करने के लिए. कॉफी हाउस में बैठे रहते हैं भाजपा उनका ड्यूटी लगा दे गिनने के लिए.
बता दें कि 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस की बड़ी सभा आयोजित है. कांग्रेसी सभा के माध्यम से प्रदेश के किसानों और युवाओं को टारगेट करेगी. कांग्रेस सरकार में सरकार की विफलताओं को गिनाएगी..साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं में नई ऊर्जा के साथ जोश भरेंगे ताकि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बेहतर हो सके.