CG News: बिजली के बढ़े दाम को लेकर आज से तीन दिनों तक कांग्रेस का प्रदर्शन, जेई दफ्तर करेगी घेराव
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (फाइल फोटो)
CG News: छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस आज से तीन दिनों तक प्रदर्शन करेगी. जिसके तहत ब्लॉक स्तर पर कांग्रेसी जे. ई. कार्यालय का घेराव करेंगे. पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर आज से 3 दिनों तक ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.
कांग्रेस करेगी चरणबद्ध आंदोलन
छत्तीसगढ़ में बिजली दरों के बढ़ने पर कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन करने का फैसला लिया है. PCC चीफ दीपक बैज ने 12 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी कि प्रदेश में भाजपा सरकार पूरे समय बिजली भी नहीं दे पा रही है और स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को लूटने का काम कर रही है. यह सरकार बिजली काट रही है फिर बिजली का बिल बढ़ाकर लोगों को परेशान काम कर रही है. कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि आने वाले समय में ब्लॉक से जिला स्तर पर बिजली को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी.
आज से तीन दिनों तक ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन होगा. इसके बाद 22 जुलाई को जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे. प्रदेश के विभिन्न जेई और एई के दफ्तरों का घेराव कर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
महंगी हुई बिजली
छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी हो गई है. बिजली नियामक आयोग ने 11 जुलाई को नया टैरिफ जारी कर दिया है. इसके तहत प्रदेश मे 1 जुलाई से बिजली दरों में 1.8% की बढ़ोतरी हो गई है.