कस्टम मिलिंग घोटाला: अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में पेश करेगी EOW

Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में EOW ने 14 जुलाई को अनवर ढेबर और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था. जो आज खत्म हो रही है, आज फिर दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Custom Milling Scam

अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर

Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में EOW ने 14 जुलाई को अनवर ढेबर और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था. जो आज खत्म हो रही है, आज फिर दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की रिमांड खत्म

EOW ने 14 जुलाई को अनवर ढेबर और पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट ने दोनों को फिर से 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. पीआर खत्म होने के बाद सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. वहीं आज दोनों की रिमांड खत्म हो रही है.

ये भी पढ़ें- कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में बड़ा हादसा, पुल से बहे 2 लोग, एक की मौत और एक लापता

कस्टम मिलिंग घोटाला क्या है?

बता दें कि कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ED ने मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी सहित 5 पर FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि 140 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध वसूली की गई. इसमें अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं. वहीं अलग-अलग राइस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई में कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता है.

इस प्रकिया में भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली की गई. जांच में पता चला है कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर लेवी वसूलते और अफसरों को जानकारी देते. जिनसे रुपए नहीं मिलते उनका भुगतान रोक दिया जाता.

ज़रूर पढ़ें