राजधानी में कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर CM हाउस का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी
कांग्रेस ने CM हाउस का किया घेराव
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस ने सीएम हाउस का घेराव किया. घेराव से पहले नगर निगम के सामने एक जनसभा भी आयोजित हुई. यहां प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेता के साथ कार्यकर्ता जुटे. कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने सीएम हाउस का किया घेराव
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने सीएम हाउस का घेराव किया. कांग्रेसी निगम मुख्यालय से निकलकर सीएम हाउस की तरफ घेराव के लिए बढ़े, इस बीच पुलिस ने बड़े-बड़े बेर्रीकैडेस लगाकर कांग्रेसियों को रोक लिया. इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूम झटकी और झड़प भी देखने को मिला. दीपक बैज खुद कार्यकर्ताओं के साथ पर चढ़कर नारेबाजी करते दिखाई दिए.
प्रदेश के बड़े नेताओं ने बनाई दूरी
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव शामिल नहीं हुए. घेराव के दौरान दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. इसलिए हमें सरकार को जगाने के लिए घेराव कार्यक्रम करना पड़ रहा है. आज प्रदेश की माताएं बहने असुरक्षित हैं.
ये लड़ाई महिलाओं को बचाने की है – दीपक बैज
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में 1 साल में 3000 से ज्यादा बलात्कार हुए हैं. हर 3 घंटे में एक बलात्कार और हर दिन 8 बलात्कार हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ को सरकार ने यूपी और बिहार बना दिया है. तपती गर्मी में भी हम लोग मुख्यमंत्री का घेराव करने निकले हैं. यह लड़ाई छत्तीसगढ़ की बेटियों को बचाने के लिए है महिलाओं को बचाने के लिए है.