CG News: धर्मांतरण पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा ऐलान, बोले- मूल धर्म में वापसी कराने वालों का होगा सम्मान

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच धर्मांतरण को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि मूल धर्म में वापसी कराने वालों का सम्मान होगा.
CG News

डिप्टी सीएम अरुण साव

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच धर्मांतरण को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि मूल धर्म में वापसी कराने वालों का सम्मान होगा.

मूल धर्म में वापसी कराने वालों का होगा सम्मान – अरुण साव

धर्मांतरण को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि- सरकार एक और मोदी की गारंटी पूरी करेगी. धर्मांतरित व्यक्ति को मूल धर्म में वापसी कराने वाले संस्था और व्यक्तियों का सम्मान होगा. उन्होंने आगे कहा कि- विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने अटल संकल्प पत्र जारी किया था. जल्द ही वादा को हम पूरा करेंगे.

बीजेपी ने चुनाव के समय किया था वादा

बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के समय इसे लेकर वादा किया था. वहीं अरुण साव ने कहा कि- चुनाव के समय हमारा वादा था कि धर्मांतरित व्यक्ति को मूल धर्म में वापसी कराने वाले संस्था और व्यक्ति को सम्मानित करेंगे. हम जल्द ही ऐसे संस्था और लोगों को राजा प्रवीरचंद्र भंजदेव और स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी के नाम पर सम्मान देंगे.

ये भी पढ़ें- गंभीर मरीजों के लिए जीवन रक्षक केंद्र बना सिम्स का एनेस्थीसिया ICU, 414 मरीजों को मिला जीवनदान

वहीं आज रायपुर में स्वच्छता दीदी और स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया जाएगा. इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव बताया कि- सेवन स्टार रेटिंग में रायपुर को देश में चौथा स्थान मिला है और पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी शहर को 7 स्टार रेटिंग में मिला है.इसमें बहुत बड़ा योगदान होता है स्वच्छता दीदियों का और स्वच्छता मित्रों का है. आज उन सब के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित है. यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि हमारी राजधानी को सेवेन स्टार रेटिंग मिला है.

ज़रूर पढ़ें