ED Raid: दुर्ग में कारोबारी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की दबिश, सुबह से चल रही छापेमार कार्रवाई

CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार ED की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जहां ED ने मंगलवार की सुबह रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर और होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल के दुर्ग स्थित ठिकानों छापेमार कार्रवाई की.
CG News

विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ED की रेड

CG News: छत्तीसगढ़ में एक बार ED की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जहां ED ने मंगलवार की सुबह रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर और होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक विजय अग्रवाल के दुर्ग स्थित ठिकानों छापेमार कार्रवाई की. तीन इनोवा गाड़ियों में पहुंची ईडी टीम के साथ सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी भी मौजूद रही.

बता दें कि विजय अग्रवाल की अलग-अलग नाम से कई फर्म हैं. तीन भाइयों के इस ग्रुप के परिवार से जुड़े सदस्यों को छत्तीसगढ़ में भी पिछली सरकार में मिड डे मील का एक बड़ा काम मिला था.

विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ED की छापेमारी

गत वर्ष रेल नीर घोटाला में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे थे. फिलहाल खबर यह भी है कि तीन भाईयों के इस परिवार में अब बंटवारा हो चुका है. इस ग्रुप के तीनों भाईयों को ईडी ने अपनी रडार में लिया है. बता दें कि इसी परिवार का रायपुर में एक बड़ा होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है.

दस्तावेज खंगाल रही ED

दुर्गा के दीपक नगर में स्थित विजय अग्रवाल के बंगले पर जब एडी की टीम पहुंची उसे समय घर पर विजय अग्रवाल और उसकी बेटी रूही अग्रवाल मौजूद थी सुबह से ही घर पर ED की जांच जारी है ई डिजिटल दस्तावेज खंगालने के अलावा उनसे पूछताछ कर रही है. विस्तार न्यूज़ संवाददाता दिलीप शर्मा ने विजय अग्रवाल के घर के बाहर से ईडी की इस कार्रवाई का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- 200 करोड़ के प्रोजेक्ट से संवरेंगे सरगुजा के पर्यटन स्थल, BJP के चिंतन शिविर के बाद मिला बजट

वही होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के घर काम करने वाले सुदर्शन ने बताया कि विजय अग्रवाल तीन भाई हैं उनमें से छोटे वाले भाई का निधन हो गया जिनके परिवार मुंबई में रहता है, वही बड़ा भाई दिल्ली में रहता है वह रेल नीर और रेलवे के ठेके लेता है और विजय अग्रवाल जो की बीच वाले भाई है वह दुर्ग में रहते हैं तीनों भाइयों में बंटवारा होने के बाद विजय अग्रवाल होटल सागर चल रहे हैं जो की दुर्गा के दीपक नगर में रहते हैं.

ज़रूर पढ़ें