सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, LOS कमांडर समेत 2 नक्सली ढेर

Sukma Naxal Encounter: सुकमा में 9 जून को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. इसके बाद जवानों ने बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया. इसी बीच कुकानार थाना क्षेत्र में सुरक्षाजवानों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ चल रही है.
Naxal Encounter

फाइल इमेज

Sukma Naxal Encounter: सुकमा में 9 जून को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. इसमें ASP आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए. इसके बाद जवानों ने बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया. इसी बीच कुकानार थाना क्षेत्र में सुरक्षाजवानों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ चल रही है.

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

9 जून को नक्सलियों ने सुकमा के कोंटा में IED ब्लास्ट किया था. इसमें ASP आकाश राव गिरपूंजे शहीद हो गए थे. इसके बाद आज यानि 11 जून की सुबह, कुकानार थाना बल एवं सुकमा डीआरजी की संयुक्त पुलिस टीम को विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में प्रतिबंधित एवं अवैध संगठन CPI माओवादी के नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. इसके बाद दोपहर लगभग 14:00 बजे से सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में संसदीय समिति का अध्ययन दौरा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की योजनाओं की समीक्षा

LOS कमांडर समेत 2 नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए. मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस (Local Organisation Squad) कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था. वहीं मुठभेड़ के बाद बरामद महिला नक्सली के शव की पहचान की प्रक्रिया जारी है.

वहीं घटनास्थल से एक INSAS राइफल, एक 12 बोर राइफल, सहित अन्य हथियार, गोलाबारूद एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में संसदीय समिति का अध्ययन दौरा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की योजनाओं की समीक्षा

नक्सलियों के IED ब्लास्ट में ASP हुए थे शहीद

बता दें कि 9 जून को कोंटा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था. इस ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए थे. वहीं इस ब्लास्ट में टीआई, कोंटा एसडीओपी समेत 4 जवान घायल हो गए. ये जवान गोलापल्ली की ओर से नए कैंप स्थापना कर कोंटा लौट रहे थे.

ज़रूर पढ़ें