CG News: गोदावरी स्टील प्लांट में हुए हादसे में प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज, मजदूरों ने लगाए गंभीर आरोप

CG News: धरसींवा थाना क्षेत्र के गोदावरी स्टील प्लांट में हुए भीषण हादसे में प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज कर किया गया है. शुक्रवार को प्लांट के पेलेट यूनिट में मशीन का भारी लोहे का ढांचा गिरने से मैनेजर सहित छह लोगाें की मौत हो गई थी.
godavari_factory

गोदावरी फैक्ट्री में ब्लास्ट

CG News: धरसींवा थाना क्षेत्र के गोदावरी स्टील प्लांट में हुए भीषण हादसे में प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज कर किया गया है. शुक्रवार को प्लांट के पेलेट यूनिट में मशीन का भारी लोहे का ढांचा गिरने से मैनेजर सहित छह लोगाें की मौत हो गई थी.

गोदावरी स्टील प्लांट में हादसा

26 सितंबर को प्लांट के पेलेट यूनिट में मशीन का भारी लोहे का ढांचा गिरने से मैनेजर सहित छह लोगाें की मौत हो गई थी. इस घटना में 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए थे. इनमें से 6 मजदूरों की मौत हो गई थे, जबकि 6 मजदूर घायल थे. 

प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर लापरवाही की धाराओं के तहत FIR दर्ज किया गया है. सुबह सभी मृतकों को पोस्टमार्टम कर शव को स्वजनों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला समेत 3 नक्सली ढेर

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में मौके पर मृतकों और घायलों के परिवार- रिश्तेदार जमा हो गए हैं. परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में कई बार बड़ी लापरवाही देखी गई है. यहां मजदूरों से 12-12 घंटे काम कराया जाता है. इस हादसे का कौन जिम्मेदार होगा.

ज़रूर पढ़ें