पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने की TS बाबा की तारीफ, बोले- निपटो-निपटाओ के चक्कर में चली गई कांग्रेस की सरकार, सिंहदेव ने दिया जवाब
CG News: कांग्रेस से निष्काषित और पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि सरगुजा महाराज बहुत अच्छे नेता हैं, वे छत्तीसगढ़ स्तर का नेता बनना चाहते हैं लेकिन उनकी सोच और मानसिकता सरगुजा से बाहर नहीं निकल पाया है. बृहस्पति सिंह ने यह भी कहा है कि जनता चाहती है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने लेकिन मुख्यमंत्री का एक ही पद है और कांग्रेस के सभी सीनियर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं इसकी वजह से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है.
निपटो-निपटाओ के चक्कर में चली गई कांग्रेस की सरकार – बृहस्पति सिंह
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी से चुनाव कभी भी नहीं हारती है. मैं अनुभव किया है कि कांग्रेस के लोग निपटो-निपटाओ का खेल करते हैं और इसकी वजह से कांग्रेस की सरकार नहीं बन पा रही है.
पूर्व विधायक और कांग्रेस से अनुशासनहीनता के आरोप की वजह से निष्कासित बृहस्पति सिंह ने कहा है कि जब छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार थी, तब राहुल गांधी ने सभी राज्यों के आदिवासी समाज से आने वाले हर राज्य के दो दो विधायकों को व्यक्तिगत मुलाकात के लिए बुलाया था. तब मैंने कहा था कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोग चाहते हैं कि कांग्रेस की सरकार बने, लेकिन हमारे नेता एक दूसरे से निपटो-निपटाओ के चक्कर में सरकार नहीं बन पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी से पार्टी के भीतर चल रहे हैं. निपटो निपटाओ के खेल को बंद करने का आग्रह किया था, क्योंकि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सभी वर्ग के लोग कांग्रेस की सरकार देखना चाहते हैं.
बृहस्पति सिंह को पार्टी ने किया था निष्कासित
14 दिसंबर 2023 को कांग्रेस ने बृहस्पति सिंह को पार्टी से अनुशासनहीनता के आरोपों की वजह से पार्टी से बाहर कर दिया था, बृहस्पति सिंह और TS सिंह देव के बीच आपसी लड़ाई चल रही थी, दोनों के बीच इसकी वजह से मनमुटाव बढ़ गया था. पार्टी से निष्कासित होने के बाद बृहस्पति सिंह विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़े और कांग्रेस ने बृहस्पति के विधानसभा सीट से डॉ. अजय तिर्की को चुनाव लड़ाया लेकिन डॉक्टर तिर्की को भी हार का सामना करना पड़ा और फिर इसी सीट से राम विचार नेताम ने चुनाव जीत हासिल की थी जो फिलहाल छत्तीसगढ़ सरकार में कृषि मंत्री हैं.
वे सही बोल रहे – टीएस
सीनियर आदिवासी नेता और कांग्रेस से निष्काषित पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री TS सिंह देव ने अपना बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि बृहस्पति सिंह बिल्कुल ठीक कह रहे हैं. उन्होंने अनुभव किया होगा, वे विधायक थे, पिछली सरकार में भी विधायक थे. इसके अलावा बृहस्पति सिंह के इस बयान पर कि “सरगुजा महाराज TS सिंह देव छत्तीसगढ़ के बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन मेरा जो अनुभव है, उनकी मानसिकता सरगुजा संभाग से ऊपर नहीं उठ पाई है.” इस पर भी TS बाबा ने अपना रिएक्शन दिया और कटाक्ष करते हुए कहा कि कम से कम उन्होंने “बहुत अच्छा नेता” तो कहा. बृहस्पति सिंह के निपटो निपटाओ वाले बयान पर कहा कि, कोई नई बात नहीं कह रहे हैं, पहले भी वह विधायक रह चुके हैं उनके पास अनुभव है.
ये भी पढ़ें- Bilaspur Train Accident: लोको पायलट ही निकला 12 यात्रियों की मौत का ‘जिम्मेदार’, रेलवे जांच टीम ने दी जानकारी
बृहस्पति सिंह ने टीएस बाबा पर लगाया था आरोप
सिंहदेव ने कहा कि, बृहस्पति सिंह ने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैं उनकी हत्या कराना चाहता हूं. इसके बाद बात आई कि उन्होंने विधानसभा में इसे लेकर माफी मांगी लेकिन बाद में बृहस्पति सिंह ने कहा कि उन्होंने माफी नहीं मांगी है सिंहदेव ने कहा यह अलग बात है लेकिन सचिन बाबा का निधन जिन परिस्थितियों में हुई है, इस मामले में सचिन बाबा के परिवार वाले उन्हें कांग्रेस में वापसी के लिए स्वीकार कर लेंगे मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी.