CG News: IFS अधिकारी मयंक अग्रवाल को नई जिम्मेदारी, बनाए गए सुशासन एवं अभिसरण विभाग के संयुक्त सचिव
IFS अधिकारी मयंक अग्रवाल को नई जिम्मेदारी
CG News: छत्तीसगढ़ शासन ने एक अहम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय वन सेवा (IFS) के 2016 बैच के अधिकारी मयंक अग्रवाल को शासन स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग में पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (CHiPS) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
IFS अधिकारी मयंक अग्रवाल को नई जिम्मेदारी
मयंक अग्रवाल वर्तमान में कोरबा वनमंडल में DFO के रूप में पदस्थ थे. गौरतलब है कि हाल ही में वन विभाग में हुए तबादलों में ही उन्हें कोरबा भेजा गया था.इससे पहले वे बलौदाबाजार और गरियाबंद जिलों में भी बतौर वनमंडलाधिकारी कार्य कर चुके हैं.
CHiPS, छत्तीसगढ़ सरकार की एक प्रमुख एजेंसी है, जो राज्य में डिजिटल गवर्नेंस, ई-गवर्नेंस योजनाएं, तकनीकी नवाचार और आईटी परियोजनाओं को लागू करने का कार्य करती है. बतौर COO, मयंक अग्रवाल अब प्रदेश की डिजिटल परियोजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन की बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे.
उनकी यह नियुक्ति शासन की उस मंशा को दर्शाती है, जिसमें युवा और तकनीकी रूप से दक्ष अफसरों को नीतिगत और क्रियान्वयन स्तर पर सामने लाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में सुशासन विभाग और CHiPS की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और तेजी देखने को मिलेगी.
मुख्य बिंदु
अधिकारीः मयंक अग्रवाल (भा.व.से. 2016)
वर्तमान पदः वनमंडलाधिकारी, कोरबा नवीन दायित्वः संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभियोजन विभाग सीओओ (COO), विप्स, रायपुर (अतिरिक्त प्रभार)