CG News: रायपुर के मरीन ड्राइव में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन, CM विष्णु देव साय हुए शामिल
CM विष्णु देव साय
CG News: आज रायपुर के मरीन ड्राइव में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया. जहां तेलीबांधा से भारत माता चौक तक स्वतंत्रता दौड़ लगाई गई. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नें शिरकत की. वहीं कार्यक्रम में खेल मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू शामिल हुए.
सभी के मन में आज देशभक्ति की भावना – CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता दौड़ कार्यक्रम को लेकर कहा कि सभी के मन में आज देशभक्ति की भावना है, स्वतंत्रता का जोश है. आज के दिन हमारे वीर सपूतों को याद करने का दिन है. पूरे जोश के साथ राजधानी रायपुर की जनता और हमारे मंत्री टंक राम वर्मा और विधायकों के साथ दौड़ लगाई.
रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे CM साय
आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. इसके लिए वे सुबह 11 बजे रायपुर से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे. जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. फिर 12:30 पर संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे रायपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं सीएम भारत विभाजन विभीषिका दिवस राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.