Kawardha: देर से आने वालों पर कलेक्टर की सख्ती, कर्मचारियों ने पकड़े कान, मांगी माफी
कलेक्टर ने दिखाई सख्ती
वेदान्त शर्मा (कवर्धा)
CG News: कवर्धा जिले में कलेक्टर गोपाल वर्मा एक्शन मोड में नजर आए. जहां कलेक्टर ने सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पंचायत में 42 कर्मचारी देरी से पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं, कुछ कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफी मांगने को कहा गया.
देर से आने वालों पर कलेक्टर की सख्ती
दरअसल गुरुवार सुबह की कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला पंचायत, जिला अस्पताल और करपात्री स्कूल में अचानक निरीक्षण कर कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया. निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं मिले, जिसके चलते कलेक्टर ने उन्हें फटकार लगाई और कुछ से सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफी मंगवाई. साथ ही, दर्जनभर कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए.
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने जताई आपत्ति
सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर माफी मंगवाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक और अपमानजनक बताया है.