‘ऐसी भाषा का प्रयोग सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है’…PM के खिलाफ अपशब्द बोलने के मामले में किरण सिंहदेव ने साधा निशाना

CG News: आज BJP कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पीसी की. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बाात की. इस दौरान प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी भी मौजूद रहे. इस दौरान किरण सिंहदेव ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है.
CG News

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव

CG News: आज BJP कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने पीसी की. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बाात की. इस दौरान प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी भी मौजूद रहे. इस दौरान किरण सिंहदेव ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है.

ऐसी भाषा का प्रयोग सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है – किरण सिंहदेव

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दरभंगा की सभा में PM के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले कहा कि देश की साख को बट्टा लगाने का काम राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार कर रहे हैं. दरभंगा की सभा में PM के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है, ऐसी भाषा अस्वीकार्य है. दुनिया के किसी भी देश में ऐसे अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता. सिर्फ राजनीतिक विरोध के चलते ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया. ऐसी भाषा का प्रयोग सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है और कांग्रेस ने किया भी है. प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग के हैं, उनकी जाति का अपमान करने की कोशिश होती है.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

बिलो द बेल्ट जाकर पहले भी जातिगत टिप्पणी की गई, पीएम मोदी के लिए तू-तड़ाक शब्द का इस्तेमाल भी किया गया. राहुल गांधी को समझना चाहिए कि राजनीति की एक मर्यादा है. संस्कृति को शर्मशार करने का काम कांग्रेस कर रही है, इसका जवाब जनता देगी. समय समय कांग्रेस बिलो द बेल्ट जाकर आने वाले पीढ़ी को क्या संदेश दे रही है.

ये भी पढ़े- एक जज का फैसला और हजारों मौतें…क्या ‘बस्तर त्रासदी’ के लिए रेड्डी जिम्मेदार? आदिवासियों ने सांसदों से मांगा ‘इंसाफ’

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में PM मोदी को दी गई गाली

दरअसल बिहार के दरभंगा जिले के अतरबेल में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक रैली में मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित किया था. वायरल वीडियो में मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं थी. हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या कोई अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद नहीं थे.

ज़रूर पढ़ें