CG News: रातों-रात चमकी किसान किस्मत, ऑनलाइन गेमिंग एप में सिर्फ 39 रुपए लगाकर जीते 4 करोड़

CG News: बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक के छोटे से गांव में रहने वाले किसान कीर्तन साहू खेती का काम करते है. जिन्होंने गेमिंग एप में सिर्फ 39 रुपये लगाकर 4 करोड़ रुपये जीते हैं.
CG News

किसान कीर्तन साहू का परिवार

डिलेश्वर देवांगन (बालोद)

CG News: कहते हैं ना किस्मत बदलते देर नहीं लगती….बस हौसला और धैर्य होना जरूरी है. इसी तरह धैर्य रखकर एक किसान ने किस्मत आजमाई….और किस्मत ने उसका साथ दे दिया. जिसके चलते उसने चार करोड़ रुपए जीत लिए.

39 रुपए लगाकर गेमिंग एप में जीते 4 करोड़

दरअसल बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक के छोटे से गांव में रहने वाले किसान कीर्तन साहू खेती का काम कर अपना परिवार चलाते हैं. उनके मोबाइल पर ऑनलाइन गेम से संबंधित एक मैसेज आया. जिसके बाद उसने उस ऑनलाइन गेम से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर देखा और फिर उस गेम को खेलना शुरू किया.

लगातार दो सालों से बीच बीच में वह उस गेम पर दांव आजमाते रहे, लेकिन इस बार 2025 में आईपीएल के सेमीफाइनल मैच में मुंबई और पंजाब के बीच हुए मैच में ऑनलाइन गेम में 39 रुपये लगाकर अपनी टीम बनाई.

ये भी पढ़ें- CG Board: फेल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन शुरू होगी 10वीं-12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा, देखें शेड्यूल

घर में खुशी का माहौल

इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और एक छोटे से गांव के रहने वाले गरीब किसान कीर्तन ने पहला रैंक हासिल कर चार करोड़ रुपए जीत लिए. जिसके बाद उन्होंने अपने घर में इसकी जानकारी दी तो घरवालों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, किसान का कहना है कि वह जीते हुए पैसे से जमीन खरीदेगा और व्यवसाय करेगा.

ज़रूर पढ़ें