बलरामपुर में बारिश का कहर: सिंदूर नदी पार करते समय तेज बहाव में बहा कोटवार, तलाश जारी

CG News: CG News: बलरामपुर रामनुजगंज जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है. इसी बीच सिंदूर नदी पार करते समय तेज बहाव में एक कोटवार बह गया.
CG News

दिनेश आयाम (बलरामपुर)

CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में लगातार बारिश हो रही यहां के बलरामपुर रामनुजगंज जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं. लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है. इसी बीच सिंदूर नदी पार करते समय तेज बहाव में एक कोटवार बह गया.

घर लौटते समय सिंदूर नदी में बहा कोटवार

बलरामपुर में लगातार बारिश का कहर जारी है. इसी बीच सिंदूर नदी पार करते समय नदी के तेज बहाव में राजस्व विभाग का अधीनस्थ कोटवार बह गया. कोटवार का जानेवधारी नाम है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटवार पंचायत फरमान की मुनादी करने गया था. पंचायत ने क्षेत्र में हो रहे खेती बाड़ी को लेकर गाँव वालों के बीच यह मुनादी कराई गई कि अपने-अपने पशुओं को अब बाँध कर रखना है, अन्यथा आवारा पशुओं को काँजी हाउस में बंद किया जाएगा, गाँव में मुनादी करता हुआ घर लौट रहा था तभी वह नदी में बह गया. वहीं जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं गोताखोरों की मदद से कोटवार की नदी में तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: सील पैक शराब की बोतल में मिली मरी मकड़ी, मदिरा प्रेमियों में मचा हड़कंप, बिना जांच के बिक रही शराब

नदी में बहने से मां बेटे की मौत

बता दें कि इसके पहले शंकरगढ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम पैदल उफनते नाले को पार करने के दौरान पहाड़ी कोरवा जनजाति की महिला और उसके मासूम बच्चे की नाले में बहने से मौत हो गई. दोनों मां बेटे का शव मंगलवार को मिला है. मां और बेटे का शव मिलने के बाद शंकरगढ़ के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना के बाद से शंकरगढ़ इलाके में शोक है. ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि वे बरसाती नाले और नदी को पार न करे. यह जोखिम भरा हो सकता है.

ज़रूर पढ़ें