हर माह महतारी वंदन योजना में कम हो रहे हितग्राही, जानें क्या है वजह?

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ओर अधिक से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देना है, तो दूसरी ओर हर माह हितग्राहियों की संख्या कम होती जा रही है.
Mahtari Vandan Yojana

महतारी वंदन योजना

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ओर अधिक से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देना है, तो दूसरी ओर हर माह हितग्राहियों की संख्या कम होती जा रही है. वहीं राशि नहीं मिलने और दूसरे खातों में राशि भुगतान की शिकायतें बढ़ चुकी है.

हर माह महतारी वंदन योजना में कम हो रहे हितग्राही

विधानसभा चुनाव के समय किए गए वादे को पूरा करते हुए बीते वर्ष मार्च से महिला हितग्राहियों को राज्य सरकार की ओर से 1000 रुपए मासिक प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. इससे माहिलाओं को काफी मदद मिली है. प्रोत्साहन राशि देने का क्रम अब तक जारी है, लेकिन हर माह महिला हितग्राहियों की संख्या घटती जा रही है.

वहीं बता दें कि मार्च 2024 में पंडरिया विधानसभा के तहत एक लाख 24 हजार 841 पात्र आवेदन थे जिन्हें राशि जारी किया था, जबकि 333 आवेदन अपात्र पाए गए थे. वहीं जून 2025 में एक लाख 23 हजार 925 हितग्राही हो गए. मतलब 15 माह के दौरान 916 हितग्राही कम हो गए. कुछ महिलाओं की मौत हो गई, लेकिन इतनी संख्या में हितग्राहियों की कमी होना सोचनीय विषय है.

योजना से कटे 80 हजार महिलाओं के नाम

वहीं अबतक महतारी वंदन से 80 हजार महिलाओं के नाम हटाए जा रहे हैं. इनमें से मुख्य उन महिलाओं के नाम हटाए गए हैं, जिनकी मौत हो चुकी है फिर भी उनके खाते में पैसे ट्रांसपर किए जा रहे थे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर, हितग्राहियों के परिवार वालों से मृत्यु की जानकारी देरी से मिलने की वजह से विभाग की ओर से राशि जारी की जा रही थी. वहीं इस योजना की 47 हजार हितग्राहियों की मौत हो चुकी है. इनके नाम काटे गए है.

ज़रूर पढ़ें