Narayanpur: नक्सलियों ने की दहशत फैलाने की कोशिश, IED ब्लास्ट की चपेट में आए 2 मजदूर, एक की मौत
Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में स्थित आमदई माइंस मे एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए IED ब्लास्ट किया है. जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
घायल मजदूर
Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में स्थित आमदई माइंस मे एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए IED ब्लास्ट किया है. जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
IED ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत, एक घायल
नारायणपुर के आमदई माइंस मे हर रोज की तरह स्थानीय मजदूर कार्य करने गए थे. इसी दौरान आमदई माइंस के जीरो पॉइंट में प्रेशर कुकर की चपेट में आने से दो मजदूर दिलीप कुमार और हरेंद्र नाग गंभीर रूप से हुए घायल दोनों ही घायल मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे डूंगर में लाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां दिलीप कुमार की मौत हो गई.