कौन हैं पंडी राम मंडावी? जो लुंगी पहने पद्मश्री पुरस्कार लेने पहुंचे, Video हुआ वायरल

CG News: छत्तीसगढ़ के कलाकार पंडी राम मंडावी को भी पद्मश्री पुरस्कार दिया गया. इस दौरान पंडी राम मंडावी लुंगी पहनकर पुरस्कार लेने पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
CG News

पंडी राम मंडावी

CG News: मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की 68 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं छत्तीसगढ़ के कलाकार पंडी राम मंडावी को भी पद्मश्री पुरस्कार दिया गया. इस दौरान पंडी राम मंडावी लुंगी पहनकर पुरस्कार लेने पहुंचे. जिसने सबका ध्यान खींचा.

लुंगी पहने पद्मश्री पुरस्कार लेने पहुंचे पंडी राम

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंडी राम मंडावी को कला के क्षेत्र में उनके खास योगदान के लिए पद्मश्री से नावाजा गया. पंडी राम मंडावी ने सादगी और पारंपरिक पहनावे से सभी का दिल जीत लिया. हाफ नीली लुंगी, सफेद कमीज़ और सिर पर पारंपरिक पगड़ी पहनकर जब पंडी प्रेसिडेंट के सामने अवार्ड लेने पहुंचे, तो हर किसी की नज़र उन्हीं पर टिक गई. वहीं उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. 

ये भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-बिहार में अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, एमपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

कौन हैं पंडीराम मंडावी?

पंडी राम मंडावी, नारायणपुर जिले के गोंड मुरिया जनजाति के जाने-माने कलाकार हैं. इनकी विशेष पहचान बांस की बस्तर बांसुरी, जिसे ‘सुलुर’ कहा जाता है, के निर्माण में है. इसके अलावा, उन्होंने लकड़ी के पैनलों पर उभरे हुए चित्र, मूर्तियां और अन्य शिल्पकृतियों के माध्यम से अपनी कला को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है.

पंडी राम मंडावी ने मात्र 12 वर्ष की आयु में अपने पूर्वजों से यह कला सीखी और अपने समर्पण व कौशल के दम पर छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. सिर्फ इतना ही नहीं एक सांस्कृतिक दूत के रूप में उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन 8 से अधिक देशों में किया है. साथ ही, अपने कार्यशाला के जरिए 1,000 से अधिक कारीगरों को प्रशिक्षण देकर इस परंपरा को नई पीढ़ियों तक पहुंचाने का कार्य किया है.

ये भी पढ़ें- ‘रायगढ़ आने पर मुख्यमंत्री की तरह नहीं परिवार में आने का एहसास होता है’, CM साय बोले- मुनगा भाजी बहुत फायदेमंद

ज़रूर पढ़ें