आज मैनपाट जाएंगे मंत्री ओपी चौधरी, चिंतन शिविर की तैयारियों का लेंगे जायजा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी
CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी 7 से 9 जुलाई तक मैनपाट में चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है. तीन दिवसीय चिंतन शिविर के शुभारंभ पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और समापन के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. वहीं आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी मैनपाट जाएंगे और शिविर की तैयारियों का जायजा लेंगे.
अमित शाह और जेपी नड्डा लेंगे विधायकों-सांसदों की क्लास
मध्यप्रदेश के बाद अब बीजेपी छत्तीसगढ़ में भी विधायकों और सांसदों की ट्रेनिंग देगी. इसमें गृहमंत्री अमित शाह और JP नड्डा शामिल होंगे. ये ट्रेनिंग कार्यक्रम 7 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक चलेगी. सूत्रों के मुताबिक सरगुजा के मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो सकता है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 34 लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन, ब्लॉक होगा कार्ड, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
मंत्रियों-विधायकों के लिए विशेष ठहराव व्यवस्था
शिविर के लिए मैनपाट के लगभग सभी होटल और रिसॉर्ट बुक कर लिए गए हैं. मुख्यमंत्री के लिए सर्किट हाउस के चार कमरे आरक्षित हैं, जबकि विधानसभा अध्यक्ष वन विभाग के गेस्ट हाउस में रुकेंगे. मैनपाट शैला रिसोर्ट के समीप स्थित सर्किट हाउस के 4 कमरे मुख्यमंत्री जी के लिए आरक्षित हैं.
- शैला रिसॉर्ट: मुख्यमंत्री, मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों के लिए 22 कमरे
- कर्मा एथेनिक और देव हेरिटेज: सांसदों और वरिष्ठ विधायकों के लिए
- अनमोल रिसॉर्ट: स्टाफ के लिए
- सेंट्रल पॉइंट व पीतांबरा होटल: अतिरिक्त आवास व्यवस्था
- डोलमा रिसॉर्ट: राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ठहरेंगे.