भारत मे शरण की ‘आशा’… पाकिस्तानी हिंदुओं ने डिप्टी CM विजय शर्मा से लगाई गुहार, जानें क्या मिला जवाब
पाकिस्तानी हिंदुओं ने डिप्टी सीएम शर्मा से लगाई गुहार
CG News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है और SVES वीजा योजना के तहत उनकी यात्रा पर रोक लगा दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं ने डिप्टी CM विजय शर्मा से मदद की गुहार लगाई है.
डिप्टी CM विजय शर्मा से मदद की गुहार
पाकिस्तानी हिंदुओं का एक समूल छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिलने के लिए पहुंचा. इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री से अपनी परेशानियां बताई और मदद की गुहार लगाई. उन्होंने पाक में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार से तंग होने की बात बताई. इन लोगों की परेशानी सुनने के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है.
‘लौटकर पाकिस्तान नहीं जाएंगे’
हाल ही में सिंध से पाकिस्तानी हिंदू भारत आए थे. इस बीच केंद्र सरकार ने यह फैसला सुना दिया. डिप्टी CM विजय शर्मा से मिलने पहुंचे पीड़ितों में शामिल सुखदेव लुंद ने साफ कहा- ‘हम लौटकर पाकिस्तान नहीं जाएंगे.’ सुखदेव 45 दिन के विजिटर वीजा पर रायपुर के शदाणी दरबार पहुंचे हैं और उनके साथ परिवार के अलावा 24 लोगों का समूह भी है.
पाकिस्तानी नागरिक नहीं, बल्कि ‘पाकिस्तान पीड़ित’
पाकिस्तानी हिंदुओं की परेशानी सुनने के बाद डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा-‘ आप आम पाकिस्तानी नागरिक नहीं, बल्कि पाकिस्तान पीड़ित हैं.’ उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार से इनके स्थायी समाधान के लिए बात करेंगे. सिंध से आए लोगों की आपबीती से पाकिस्तान में हिंदुओं की कठिन स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ में रहने वाले 2000 पाकिस्तानियों की होगी जांच
छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान से आए करीब 2000 लोग रहते हैं. इसमें 1800 सिर्फ रायपुर में ही हैं. पाकिस्तान से रायपुर आने वाले 95 फीसदी लोग सिंधी समाज के हैं. बाकी मुस्लिम हैं. पुलिस जांच कर रही है कि जो 2000 लोग छत्तीसगढ़ में आए वा रह रहे हैं वे किस वीजा के तहत आए हैं. पुलिस सार्क वीजा वालों की तलाश कर रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अभी केवल सार्क वीजा में आए लोगों को ही देश छोड़ने का निर्देश दिया है. पुलिस ने बताया कि सार्क वीजा 24 श्रेणी के लोगों को तत्काल दिया जाता है.