CG News: 1 नवंबर को रायपुर आएंगे PM मोदी, राज्योत्सव समारोह में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
CG News: छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे PM नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव हुआ है. उनका दो दिवसीय दौरा अब सिर्फ एकदिवसीय दौरा गया है. अब वे केवल 1 नवंबर को रायपुर में रहेंगे. पहले PM मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन बिहार चुनाव में उनकी व्यस्तता के चलते अब वे सीधे 1 नवंबर को ही रायपुर आएंगे.
1 नवंबर को रायपुर आएंगे PM मोदी, अलग-अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल
1 नवंबर को पीएम मोदी 5 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सबसे पहले सत्य साईं अस्पताल जाएंगे. इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद नई विधानसभा का शुभारंभ करेंगे. नए विधानसभा भवन के बाद मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद राज्योत्सव का शुभारंभ कर आमसभा को संबोधित करेंगे. देर शाम वे दिल्ली लौट जाएंगे.
CM साय ने राज्योत्सव स्थल का किया निरीक्षण
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज खुद तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जहां उन्होंने…नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल के साथ ही प्रधानमंत्री के तमाम पांचों कार्यक्रमों के स्थल का CM ने घंटों तक मुआयना किया. इस दौरान मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, DGP से लेकर तमाम वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री को तमाम जानकारियां दीं यही नहीं मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
वायुसेना की सूर्यकिरण टीम करेगी एयरशो
वहीं राज्योत्सव के मौके पर पहली बार छत्तीसगढ़ में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम शानदार एयर शो पेश करेगी. यह प्रदर्शन 5 नवंबर की सुबह सेन्ध तालाब के ऊपर होगा.
करीब 40 मिनट तक चलने वाले इस शो में 9 फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्ट आसमान में एक साथ फॉर्मेशन फ्लाइंग और एयरोबेटिक स्टंट्स का रोमांचक प्रदर्शन करेंगे, जो राज्योत्सव के 25वें वर्ष को खास बना देगा.
ये भी पढ़ें- पूर्व नक्सली कमांडर रूपेश ने सरेंडर के बाद जारी किया वीडियो, कहा- सभी नक्सलियों के पास अब एक अंतिम विकल्प
’25 सालों की विकास यात्रा’ थीम पर लगेगी प्रदर्शनी
राज्योत्सव में ’25 सालों की विकास यात्रा’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएंगी. इसमें विभिन्न विभागों के विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यकमों में स्थानीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा.
देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में बने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर तैयार यह देश का पहला डिजिटल संग्रहालय होगा.