Raipur: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का शहर में निकाला जुलूस, SSP लाल उमेद सिंह बोले- पूछताछ जारी, जल्द रोहित की भी होगी गिरफ्तारी

CG News: रायपुर में सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के आरोप में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को रायपुर पुलिस ने ग्वालियर में घेराबंदी कर धर दबोचा है. इसके बाद आज पुलिस वीरेंद्र तोमर को लेकर रायपुर पहुंची है.
Raipur

वीरेंद्र तोमर का शहर में निकाला जुलूस

CG News: रायपुर में सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के आरोप में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को रायपुर पुलिस ने ग्वालियर में घेराबंदी कर धर दबोचा है. इसके बाद आज पुलिस वीरेंद्र तोमर को लेकर रायपुर पहुंची. जहां पुलिस ने शहर में उसका जुलूस निकाला.

ग्वालियर से गिरफ्तार हुआ वीरेंद्र तोमर

रूबी सिंह तोमर उर्फ वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने 3 नवंबर को ही जाल बिछा दिया था. वीरेंद्र तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस ने टावर डंप कर लोकेशन का पता लगाया था. एसएसपी रायपुर ने अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद रायपुर पुलिस ने शनिवार को ग्वालियर में घेराबंदी करके वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया. इसके बाद आज रायपुर लाया गया.

वीरेंद्र तोमर का रायपुर में निकला जुलूस

वहीं रायपुर पुलिस ने वीरेंद्र तोमर का शहर में जूलूस निकाला. हिस्ट्रीशीटर कानून हमारा बाप
अपराध करना पाप, कानून हमारा बाप…कहता नजर आया.

SSP लाल उमेद सिंह ने दी जानकारी

वहीं इस पूरे मामले पर रायपुर SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तारी हुई है. ये 6 महीने से फरार था. मारपीट, आर्म्स एक्ट, अवैध संपत्ति के कई मामले दर्ज थे. वहीं इसके पहले रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया है.

जल्द रोहित तोमर की भी गिरफ्तारी होगी

SSP ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस एमपी, हरियाणा, उत्तर प्रदेश गई थी. इस बार सूचना के आधार पर दिल्ली और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए पार्टी भेजी गई थी. जिसके बाद घेराबंदी कर इसे गिरफ्तार किया गया है.जल्द रोहित तोमर की भी गिरफ्तारी होगी.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि लगभग पांच महीने पहले प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला ने रोहित तोमर (वीरेंद्र तोमर का भाई) के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. यह एफआईआर तेलीबांधा थाने में हुई. एफआईआर दर्ज होने के बाद रोहित तोमर फरार हो गया था और उसके फरार होते ही वीरेंद्र तोमर भी फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें- korba: धर्मांतरण को लेकर बालको में जमकर मचा बवाल, पास्टर को मारा थप्पड़, Video हुआ वायरल

वीरेंद्र तोमर पर कई मामले दर्ज

वीरेंद्र तोमर रायपुर का कुख्यात और आदतन अपराधी माना जाता है. आरोप है कि वह अपने छोटे भाई रोहित तोमर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सूदखोरी के कारोबार में लिप्त था. यह गैंग जरूरतमंदों को ऊंचे ब्याज पर कर्ज देता और फिर उनसे मूलधन से कई गुना ज्यादा रकम वसूल करता था. पैसे न लौटाने पर आरोपी मारपीट और धमकी जैसी हरकतों से वसूली करता था. वीरेंद्र तोमर के खिलाफ रायपुर के अलग-अलग थानों में छह से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ज़रूर पढ़ें