पुलिस वाला चोर: मोबाईल चोरी करते कैमरे में कैद हुआ आरक्षक, Video वायरल

Ambikapur: अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक ग्राहक सेवा केंद्र से आरक्षक ने मोबाइल चोरी की. जिसका विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आरक्षक दुर्गेश दीक्षित ग्राहक सेवा केंद्र गांधी चौक के पास मोबाइल चार्ज करने गए थे लेकिन ऑपरेटर का मोबाइल उठाकर जेब में रख लिया.
CG News

पुलिस वाले ने की चोरी

Ambikapur: चोर को पकड़ने के लिए हम पुलिस को बुलाते है, लेकिन यहां तो पुलिसवाला ही चोर निकल गया. ये चौकाने वाला मामला अंबिकापुर से सामने आया है, जहां शहर में ही एक आरक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मोबाइल चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई.

पुलिस ने की मोबाईल की चोरी

अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक ग्राहक सेवा केंद्र से आरक्षक ने मोबाइल चोरी की. जिसका विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आरक्षक दुर्गेश दीक्षित ग्राहक सेवा केंद्र गांधी चौक के पास मोबाइल चार्ज करने गए थे लेकिन ऑपरेटर का मोबाइल उठाकर जेब में रख लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

घटना के बाद ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन हैरानी की बात यह है कि सीसीटीवी में आरक्षक की स्पष्ट पहचान होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उल्टा, शिकायतकर्ता को गुमराह किया जा रहा है और एफआईआर अज्ञात चोर के नाम पर दर्ज कर ली गई है.

पीड़ित युवक अपने मोबाइल को लेकर बेहद परेशान है और न्याय की उम्मीद में दर-दर की ठोकरें खा रहा है. वहीं इस मामले ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब वर्दीधारी ही इस तरह की हरकतें करेंगे, तो आम जनता किस पर भरोसा करे. इधर पुलिस इस पूरे मामले में टाल मटोल करती हुई नजर आ रही है.

ज़रूर पढ़ें