CG News: छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर सियासत, दीपक बैज ने कसा तंज, बोले- आवभगत में खर्च हो रहे करोड़ों रूपए

CG News: 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ 25 साल का होने जा रहा है. राज्य के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी भव्य तैयारी की जा रही है. वहीं अब प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर सियासत शुरू हो गई है.
CG News

PCC चीफ दीपक बैज

CG News: 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ 25 साल का होने जा रहा है. राज्य के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी भव्य तैयारी की जा रही है. वहीं अब प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर सियासत शुरू हो गई है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को लेकर बैज ने कसा तंज

छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस में सरकार करोड़ो रुपए खर्च कर रही है. दुर्भाग्य है, कि करोड़ों खर्च करने के बाद छत्तीसगढ़ महतारी का फोटो नहीं लगाया गया. करोड़ों रुपए आवभगत में खर्च किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि- हमारी मांग है, जब इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी तो राज्यगीत के साथ शुरू किया जाना चाहिए. आखिर कब तक बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करते रहेगी.

बाबा घासीदास पर टिप्पणी निंदनीय

दीपक बैज ने रायगढ़ में एक व्यक्ति द्वारा बाबा घासीदास पर टिप्पणी करने को लेकर कहा कि ये निंदनीय है, और क्षमा योग्य नहीं है. पूरी बीजेपी को इसके लिए माफी मांगना चाहिए. आरोपी व्यक्ति रायगढ़ के बीजेपी के नेताओं के साथ तस्वीर में भी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- CG News: तिरंगा फहराने पर नक्सलियों ने की थी युवक की हत्या, परिवार को ना न्याय मिला ना प्रशासनिक सहायता

भगवान भी सुरक्षित नहीं है, और सरकार के लोग मौन हैं

वहीं रायगढ़ में रामजी और सीता मैया की मूर्ति को उखाड़ने और नाली में फेंकने के मामले पर कहा कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है जो काफी चिंता की बात है. आज के समय में भगवान भी सुरक्षित नहीं है, और सरकार के लोग मौन है यह सरकार की विफलता है. इससे इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों का मनोबल बढ़ रहा है

ज़रूर पढ़ें