इजराइल दौरे से वापस लौटीं महापौर, बोलीं- रायपुर नगर निगम को Israel की तरह किया जाएगा डिजिटलाइज्ड, कई नवाचारों पर भी होगा काम
रायपुर महापौर मीनल चौबे
CG News: रायपुर महापौर मीनल चौबे पांच दिवसीय इजराइल दौरे से वापस रायपुर पहुंची. इजराइल दौरे पर मीनल चौबे MUNI वर्ल्ड एक्सपो में शामिल हुईं. इस मंच पर विभिन्न देशों के महापौरो और नेताओं के साथ महापौर ने मंच साझा किया. शहरी चुनौतियों से निपटने में स्थानीय सरकारों की भूमिका को आगे बढ़ाने पर गहन मंथन किया गया. इजराइल जाने के लिए भारत सरकार ने महापौर के एक दल का चयन किया था जिसमें छत्तीसगढ़ से इकलौती मीनल चौबे शामिल थी.
महापौर ने बताया कि इजराइल से हमने सीखा कि नगर निगम में कम्पलीटली डिजिटलाइजेशन कैसे करना है, साथ ही डस्टबिन से कचरा उठाने के नवाचार को भी हम इजराइल में देख कर आए हैं, इसे जल्द ही रायपुर नगर निगम में भी लागू करने की कोशिश होगी. युद्ध के हालात में शहरी प्रबंधन कैसे किया जाता है यह प्रमुख तौर पर हमने इजराइल में सीखा है.अपने दौरे से सीख कर रायपुर नगर निगम में बहुत से सिस्टम हम लागू करेंगे.
महापौर ने क्या-क्या सीखा जान लीजिए
एकीकृत, रियल-टाइम प्रबंधन के लिए स्मार्ट सिटी प्लेटफॉर्म
पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए स्वच्छ प्रौद्योगिकियां
पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने के लिए नागरिक सहभागिता ऐप्स
संसाधनों के इष्टतम आवंटन के लिए डेटा-आधारित योजना उपकरण
शहरी चुनौतियों से निपटारा और स्टार्टअप समाधान
महापौर ने बताया कि इजराइल में डिजिटल परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, सामुदायिक लचीलापनज़, सामाजिक नवाचार, नवीकरणीय ऊर्जा, संकट प्रबंधन, आपातकालीन प्रतिक्रिया, शहरी नियोजन और स्मार्ट बुनियादी ढांचा का प्रभावी और सुचारू क्रियान्वयन निगम में हो, इस पर सभी ने एक दूसरे से अपने विचार साझा किए.
दरअसल MUNI वर्ल्ड इज़राइल में स्थानीय प्राधिकरणों के महासंघ द्वारा आयोजित एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी है. इस वर्ष यह कार्यक्रम पहले 17-19 जून को तेल अवीव में निर्धारित था, लेकिन इज़राइल-ईरान संघर्ष के कारण आयोजित नहीं हो सका।.अब यह कार्यक्रम 15-17 जुलाई, 2025 को आयोजित किया जाएगा.
बता दें कि कार्यक्रम का उद्देश्य दुनियाभर के महापौरों, नगर पालिका नेताओं, नीति निर्माताओं और शहरी नवाधार विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है. यह सम्मेलन जान साझा करने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और समकालीन शहरी चुनौतियों से निपटने में स्थानीय सरकारों की भूमिका को आगे बढ़ाने का एक वैश्विक मंच है.
मीनल चौबे ने कहा कि MUNI 2025 कार्यक्रम में गाज़ा सीमा के पास स्थित समुदायों का फील्ड टूर भी शामिल था, जिसका उद्देश्य आपातकालीन प्रबंधन, पुनर्प्राप्ति प्रयासों, लचीलापन रणनीतियों और संकट के समय में बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण, आवश्यक सेवाओं की बहाली, तथा निवासियों के समर्थन में नगर पालिका नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका को समझाना था.