Raipur: तरपोंगी टोल प्लाजा पर NSUI ने किया चक्काजाम, संगठन प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे समेत 5 पर FIR दर्ज

Raipur: रायपुर के तारपोंगी टोल प्लाजा पर रविवार को NSUI ने जोरदार प्रदर्शन किया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा का घेराव किया और सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया था.
CG News

NSUI ने किया चक्काजाम

Raipur: रायपुर के तारपोंगी टोल प्लाजा पर रविवार को NSUI ने जोरदार प्रदर्शन किया. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा का घेराव किया और सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया. NSUI ने चार मांगों को लेकर यह आंदोलन किया, जिसमें प्रमुख मांग थी कि रायपुर जिले की CG 04 पासिंग गाड़ियों से टोल टैक्स पूरी तरह खत्म किया जाए. संगठन का कहना है कि जिले के अंदर चलने वाले वाहनों से टोल वसूलना गलत है और आम लोगों पर बेवजह बोझ है.

टोल प्लाजा में बाहरी भर्ती को लेकर NSUI का प्रदर्शन

इसके अलावा NSUI ने छात्रों के लिए टोल पास की सुविधा देने की मांग की. संगठन का कहना है कि हर दिन रायपुर आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को या तो छूट मिले या टोल टैक्स पूरी तरह माफ किया जाए. टोल कर्मियों द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार की शिकायतों पर भी संगठन ने नाराज़गी जताई. उन्होंने मांग की कि टोल कर्मचारियों को सही व्यवहार के लिए ट्रेनिंग दी जाए और महिलाओं, बुजुर्गों व आम नागरिकों के साथ गलत बर्ताव करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. एक और अहम मांग यह भी थी कि टोल में काम करने के लिए स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिले और बाहरी लोगों की भर्ती बंद की जाए.

ये भी पढ़ें- 4 साल बाद फिर दौड़ेंगी छत्तीसगढ़ की ये 13 लोकल ट्रेनें, स्टूडेंट्स-कर्मचारियों और यात्रियों को बड़ी राहत

नीरज पांडे समेत 5 पर FIR दर्ज

प्रदर्शन के दौरान NSUI नेताओं ने कहा कि यह सिर्फ टोल टैक्स की नहीं, बल्कि छात्रों, युवाओं और आम लोगों के हक की लड़ाई है. अगर सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. प्रदर्शन के चलते रायपुर-बिलासपुर रोड पर लंबा जाम लग गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए धरसींवा थाना पुलिस ने NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे और पांच अन्य पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ चक्काजाम और अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है.

ज़रूर पढ़ें