रायपुर से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें… 7 दिनों के लिए रद्द रहेंगी Air India और Indigo की फ्लाइट्स
एयर इंडिया
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए हवाई सफर करने वाले पैसेंजर्स ध्यान दें. गणतंत्र दिवस समारोह के कारण रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली Air India और Indigo की फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं. एक सप्ताह तक सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक ये फ्लाइट्स रद्द रहेंगी. यानी ये फ्लाइट्स दोपहर 12.45 के बाद उड़ान भरेंगी. इसके अलावा 4 अन्य फ्लाइटों को रीशेड्यूल भी किया गया है.
7 दिनों के लिए फ्लाइट कैंसिल
ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवानी ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होनें बताया कि दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणंतत्र दिवस समारोह को देखते हुए फ्लाइटों का संचालन प्रभावित रहेगा. सुरक्षा के मद्देनजर 19 से 26 जनवरी तक दिल्ली की हवाई सीमा को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक सील कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
रोजाना 6 फ्लाइट का संचालन
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के बीच रोजाना 6 फ्लाइटों का संचालन होता है. इसमें इंडिगो की चार और एयर इंडिया की दो फ्लाइट शामिल हैं. उड़ानों पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण 19 से 26 जनवरी तक एयर इंडिया की सुबह 8.20 बजे और 1.45 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट प्रभावित रहेगी. इस बीच सिर्फ शाम और रात को इंडिगो की तीन और एयर इंडिया एक फ्लाइट का संचालन होगा.
बढ़ा फ्लाइट का किराया
इसके अलावा रायपुर और दिल्ली के बीच दो फ्लाइट के कैंसिल होने की वजह से दूसरी फ्लाइट में किराए में इजाफा किया गया है. दिल्ली की लिए संचालित होने वाली 4 फ्लाइटों में 19 से 26 के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में किराया 10 से 15 हजार रुपए बताया जा रहा है.