CG News: साल के आखिरी दिन साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी, नक्सलवाद समेत कई विषयों पर होगी चर्चा
साय कैबिनेट(File Image)
CG Cabinet Meeting: आज साल के आखिरी दिन साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. साय कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी, नक्सलवाद, स्वास्थ्य-शिक्षा और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह साल 2025 की अंतिम कैबिनेट बैठक है. ऐसे में सरकार 2026 की शुरुआत से पहले कई लंबित मुद्दों पर निर्णय ले सकती है. सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से अटके प्रशासनिक और विकास से जुड़े प्रस्तावों को इस बैठक में हरी झंडी मिलने की संभावना है, ताकि नए साल में योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतारा जा सके.
स्वास्थ्य, शिक्षा और कर्मचारियों पर फोकस
कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर विशेष चर्चा होने की संभावना है. राज्य में अस्पतालों की स्थिति, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की जरूरत, स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं और शिक्षकों से जुड़े प्रस्ताव एजेंडे में शामिल हो सकते हैं. वहीं, कर्मचारियों के लंबित मामलों, पदोन्नति, सेवा शर्तों और प्रशासनिक सुविधाओं पर भी निर्णय संभव है.