नवम्बर में छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी! डॉ. रमन सिंह ने की मुलाकात, नए विधानसभा भवन के लोकार्पण का दिया न्योता
डॉ. रमन सिंह और PM नरेंद्र मोदी
CG News: सोमवार की शाम विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली दौरे पर गए थे. जहां आज उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जहां उन्होंने PM मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया. ऐसे में अब नवम्बर में PM मोदी छत्तीसगढ़ आ सकते है.
PM मोदी से मिले रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने PM मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया. इसे लेकर रमन सिंह सोशल मीडिया अकांउट X पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि- आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे प्रधानमंत्री @narendramodi से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया. प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी जी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा.
आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 19, 2025
प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर… pic.twitter.com/TIWiomxd17