Sukma: सुकमा में नक्सलियों की कायराना करतूत, शिक्षादूत की हत्या की, इलाके में दहशत

Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों की बौखलाहट एक बार फिर से देखने को मिली है. पुलिस की मुखबिरी का शक जताकर नक्सलियों ने एक शिक्षादूत को मौत के घाट उतार दिया है. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
sukma

शिक्षादूत की हत्या की

Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों की बौखलाहट एक बार फिर से देखने को मिली है. पुलिस की मुखबिरी का शक जताकर नक्सलियों ने एक शिक्षादूत को मौत के घाट उतार दिया है. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

नक्सल इलाके में बच्चों को पढ़ाता था

दरअसल इस इलाके का ग्रामीण लक्ष्मण बारसे शिक्षा दूत के रूप में काम कर रहा था. वह धुर नक्सल इलाके सिलगेर की स्कूल में बच्चों को पढ़ाता था. बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे नक्सली उसके घर में पहुंचे और उससे मारपीट करने लगे. परिजनों ने बीच बचाव की कोशिश की. लेकिन नक्सली नहीं माने फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि पहले कई बार नक्सली उसे धमकी दे चुके थे.

पुलिस अफसरों ने बताया कि जिले के पेगड़ापल्लीपुलिस अफसरों ने बताया कि जिले के पेगड़ापल्ली गांव का मूल निवासी बारसे मंडीमरका गांव के स्कूल में कार्यरत था. वह वर्तमान में सिलगेर में निवास कर रहा था, जहां यह घटना हुई.

ये भी पढ़े – Bastar Flood: बस्तर में बाढ़ से हाहाकार, दर्जनों घर डूबे, अब तक 5 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद इलाके के शिक्षादूतों और ग्रामीणों में भारी दहशत है. पूरा मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है. पुलिस अफसरों ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद जगरगुंडा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें