CG News: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रदेश में 51 महतारी सदन तैयार, आज CM साय करेंगे लोकार्पण

CG News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांवों में महतारी सदन बनाए जा रहे हैं. पहले चरण में कुल 51 महतारी सदन बनाए गए हैं. वहीं आज CM विष्णु देव साय इन सदनों का लोकार्पण करेंगे.
CG News

महतारी सदन (File Image)

CG News: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांवों में महतारी सदन बनाए जा रहे हैं. पहले चरण में कुल 51 महतारी सदन बनाए गए हैं. वहीं आज CM विष्णु देव साय इन सदनों का लोकार्पण करेंगे.

प्रदेश को मिलेंगे 51 महतारी सदन

पहले चरण में कुल 51 महतारी सदन बनाए गए हैं. आज CM विष्णुदेव साय इन सदनों का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के साथ ही रायपुर समेत 17 जिलों में बने इन सदनों का महिलाएं उपयोग कर सकेंगी. 2507 वर्ग फीट एरिया में बने इस महतारी सदन में महिलाओं को हॉल, कमरा, किचन, स्टोर और दुकान भी हैं.

आज CM साय करेंगे लोकार्पण

आज धमतरी जिले के ग्राम करेलीबड़ी में राज्य स्तरीय आयोजन होगा. जहां CM साय धमतरी को 246 करोड़ रूपए के विकासकार्याें की भी सौगात देंगे. इसमें महिला स्व-सहायता समूह की 2 लाख सदस्य वर्चुअली जुड़ेंगी. प्रथम चरण में 202 महतारी सदन के लिए 50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं, वहीं द्वितीय चरण में 166 महतारी सदनों के लिए 50 करोड़ मंजूरी मिली है.

ज़रूर पढ़ें