200 करोड़ के प्रोजेक्ट से संवरेंगे सरगुजा के पर्यटन स्थल, BJP के चिंतन शिविर के बाद मिला बजट
सरगुजा के पर्यटन स्थल
CG News: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पिछले दिनों भाजपा ने अपने सांसदों विधायकों और मंत्रियों के लिए चिंतन शिविर का आयोजन किया था. इस दौरान भाजपा के नेताओं ने जो चिंतन किया उससे मैनपाट सहित सरगुजा के दूसरे पर्यटन स्थलो के विकास के लिए बहुत बड़ा बजट मिलने वाला है. बीजेपी के सीनियर नेताओं और मंत्रियों के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 200 करोड़ रुपये का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है.
200 करोड़ के प्रोजेक्ट से संवरेंगे सरगुजा के पर्यटन स्थल
सरगुजा में कई पर्यटन स्थल हैं और इन पर्यटन स्थलों के विकास के लिए एक बड़े बजट की जरूरत है लेकिन लंबे समय से उपेक्षित सरगुजा के पर्यटन स्थलों कि अब तस्वीर बदलने की तैयारी है ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और सांसदों के लिए आयोजित चिंतन शिविर में सरगुजा के सुरम्य वादियों को देखते हुए यहां पहुंचे नेताओं और मंत्रियों ने जिला प्रशासन को स्वदेश दर्शन योजना के तहत एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया है जिसके तहत सरगुजा जिला प्रशासन मैनपाट के पर्यटन स्थलों के अलावा रामगढ़ पर्वत सहित सरगुजा के दूसरे पर्यटन स्थलों के बेहतरीन विकास के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- श्रीरामलला दर्शन योजना: रामलला के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन से रवाना 850 श्रद्धालु, झूमते-गाते आए नजर
BJP के चिंतन शिविर के बाद बना DPR
बीजेपी के चिंतन शिविर में पहुंचे केंद्रीय क़ृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज़ब मैनपाट के उल्टा पानी नामक पर्यटन साईट को देखकर कहा था कि मैनपाट अदभुत है, यहां के विकास और प्रचार प्रसार की जरूरत है तभी साफ हो गया था कि पर्यटन विकास के लिए बड़ी रणनीति बन सकती है और इसके बाद स्वदेश दर्शन योजना के तहत 200 करोड़ का DPR बनाने का निर्देश दिया गया.
अब साफ हो गया है कि मैनपाट में पहुंचे भाजपा नेताओं ने न सिर्फ अपने विधायकों और सांसदों को चिंतन शिविर में अनुशासन का पाठ पढ़ाया बल्कि मैनपाट सहित सरगुजा जिले के पर्यटन स्थलो को बढ़ाने पर भी चिंता की है, उम्मीद है कि आने वाले वक़्त में सरगुजा का पर्यटन बढ़ेगा और यहां के लोगो को पर्यटन विकास से रोजगार भी मिलेगा.