CG News: यूनिफाइड कमांड की बैठक खत्म, नक्सलवाद के खात्मे और बस्तर के विकास पर हुई चर्चा
CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी रणनीति को मजबूत करने के लिए मंगलवार को नई राजधानी में यूनिफाइड कमांड की अहम बुलाई गई.बैठक में सुरक्षा बलों की तैनाती, विकास कार्यों की रफ्तार और खुफिया तंत्र को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया गया
नक्सलवाद के खात्मे और बस्तर के विकास पर हुई चर्चा – CM साय
नक्सलवाद को मार्च 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य बड़ी तेजी से पास आ रहा है.ऐसे में गृह विभाग के भीतर लगातार बैठकों का दौर देखने मिल रहा है.आईबी चीफ तपन कुमार डेका के LWE की समीक्षा बैठक के महज दो दिन बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यूनिफाइड कमांड की बैठक बुलाई है.दरअसल इस बार मानसून के दौरान नक्सल विरोधी अभियान तेजी से चला है.इन अभियानों की समीक्षा इस बैठक में प्राथमिकता रही.
शिक्षा, तकनिक और बस्तर में रेल का विकास पर चर्चा – विजय शर्मा
यूनिफाइड कमांड बैठक पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि 2026 का लक्ष्य है, जिसे हम हासिल करेंगे. उसके बाद के खाली हुए वैक्यूम का ध्यान रखेंगे. नक्सल के मुख्य कैडर की समाप्ति पहला लक्ष्य है. फिर डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा. बस्तर के विकास और नक्सल समाप्ति पर चर्चा हुई. इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन और नई तकनीक पर चर्चा हुई है. रेल का विकास रोड डेवलपमेंट मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचना है. इसके साथ शिक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. मैप पर पॉइंट बनाए गए कहां-कहां स्कूल खोले जाएंगे.
सचिन पायलट ने साधा निशाना
यूनिफाइड कमांड बैठक की चर्चा सूबे में जितनी देखने मिली. उतनी ही उसके पीछे की सियासत भी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर तंज कसा है. सचिन पायलट कहते है, काम में पारदर्शिता होना जरूरी है. बीजेपी इसका राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश करती है.
छत्तीसगढ़ में यूनिफाइड कमांड की यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब सुरक्षा बलों ने बीते कुछ महीनों में कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं.अब देखना यह होगा कि नई रणनीतियां ज़मीनी स्तर पर कितनी असरदार साबित होती हैं.