‘अगर जंगल में कोई कर रहा कटाई, तो करनी पड़ेगी पिटाई…’, छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बड़ा बयान

CG News: आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले राजधानी रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने संत कबीर सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी की. वहीं उन्होंने बस्तर में जंगलों की कटाई को बड़ा बयान दिया है.
CG News

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

CG News: आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले राजधानी रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने संत कबीर सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस भी की. वहीं उन्होंने बस्तर में जंगलों की कटाई को बड़ा बयान दिया है.

CM साय से मुलाकात करेंगे रामदास आठवले

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई है. विष्णुदेव साय से मेरी मुलाकात होगी. गांव-गांव में एक्टिविली काम करने की आवश्यकता है. एक फोरम बनाने की जरूरत है. जिसमें गरीब और दलित की आवाज उठाई जा सके.

प्राइवेट सेक्टर में मिले रिजर्वेशन

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मेरी पार्टी के तरफ मांग है. प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन मिलना चाहिए. गवर्मेंट सेक्टर अब प्राइवेट होते जा रहे है. ऐसे में प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 34 लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन, ब्लॉक होगा कार्ड, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अगर जंगल में कोई कर रहा कटाई, तो करनी पड़ेगी पिटाई

बस्तर में जंगलों की कटाई को लेकर उन्होंने कहा कि अगर जंगल में कोई कर रहा कटाई है तो करनी पड़ेगी पिटाई. अवैध जंगल कटाई को लेकर सीएम से बात करेंगे. अवैध कटाई नहीं होनी चाहिए.

ज़रूर पढ़ें