‘कांग्रेसियों को अपना संस्कार ठीक करना चाहिए’…विजय शर्मा के बयान पर दीपक बैज बोले- मोबाइल मेरा गुमा, चिंता BJP को हो रही
पीसीसी चीफ दीपक बैज और डिप्टी सीएम विजय शर्मा
CG News: 29 जून को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल I phone 16 pro Max राजीव भवन से चोरी हो गया. दीपक बैज NSUI के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इसे लेकर पूरे प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. जहां डिप्टी सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेसियों को अपना संस्कार ठीक करना चाहिए. जिस पर दीपक बैज ने पलटवार किया है.
कांग्रेसियों को अपना संस्कार ठीक करना चाहिए – विजय शर्मा
पीसीसी चीफ दीपक बैज के मोबाइल चोरी के मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेसियों को अपना संस्कार ठीक करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में CCTV लगाना अनिवार्य होगा.
मोबाइल मेरा गुमा, चिंता BJP को हो रही – दीपक बैज
वहीं विजय शर्मा के बयान पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि- मोबाइल मेरा गुम है, चिंता बीजेपी को हो रही है. सरकार को प्रदेश की चिंता करनी चाहिए. राजीव भवन से मोबाइल गुम होना चिंताजनक तो है. असामाजिक तत्व बैठक में आए थे ऐसा लग रहा है. मेरे पास एक और मोबाइल है. विजय शर्मा चेक कर सकते है.