छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के लिए BJP का प्लान तैयार, इन दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए BJP ने प्लान तैयार कर लिया है. पार्टी ने प्रदेश के 10 नगर निगमों में पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां भी कर दी हैं, जिनमें कई दिग्गज नेता शामिल हैं.
cg_nikay_chunav_bjp

निकाय चुनाव के लिए BJP का प्लान तैयार

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही BJP ने बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. सभी 10 निगमों में जीत के लिए पार्टी ने प्रभारी मंत्री, संगठन प्रभारी और संयोजक-सह-संयोजकों की नियुक्ति कर दी है. इनमें कई दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं.

BJP ने नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

प्रदेश की 10 नगर निगमों में चुनाव के लिए BJP ने 10 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आदि के नाम शामिल हैं, जिन्हें प्रभारी मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा संगठन प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजक भी नियुक्त किए गए हैं.

  • उप मुख्यमंत्री अरुण साव को बिलासपुर नगर निगम का प्रभारी बनाया गया है. 
  • उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग नगर निगम का प्रभारी बनाया गया है. 
  • मंत्री रामविचार नेताम को राजधानी रायपुर के नगर निगम की कमान मिली है. 
  • मंत्री लखन लाल देवांगन को कोरबा नगर निगम की कमान सौंपी है. 
  • मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को अंबिकापुर नगर निगम का प्रभारी बनाया है. 
  • मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को चिरमिरी का प्रभार दिया गया है. 
  • मंत्री टंक राम वर्मा को धमतरी का प्रभारी बनाया गया है. 
  • मंत्री दयाल दास बघेल राजनांदगांव नगर निमग का प्रभार संभालेंगे. 
  • मंत्री केदार कश्यप जगदलपुर नगर निगम में प्रभारी होंगे. 
  • मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ नगर निगम में प्रभारी का काम करेंगे.

नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू

नगरीय निकाय चुनावके के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो गई है, जो 28 जनवरी तक जारी रहेगी. यानी पार्षद, महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. इसके बाद 28 जनवरी तक जमा हुए नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी. 31 जनवरी तक दाखिल किए गए नामांकन से नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर फेल! जवानों ने 8 IED किए डिफ्यूज

कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट

छत्तीसगढ़ की 10 नगरीय निकायों में एक चरण में चुनाव होगा. इसके लिए 11 फरवरी को मतदान होगा. इस बार नगर निगम के चुनाव EVM से होंगे. इसके बाद 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित होंगे.

नगरीय निकाय चुनाव के बारे में जानकरी

नगर निगम के लिए सभी 10 निगम में कुल 4474269 मतदाता है. इनमें 22 लाख 525 पुरुष मतदाता, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल है. उपचुनाव के लिए कुल 16181 मतदाता हैं. वहीं, नगरीय निकाय चुनावों के लिए कुल मतदान केंद्र 5970 है. इसमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है.

ज़रूर पढ़ें