CG Nikay Chunav: 20 हजार के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म लेने पहुंचा प्रत्याशी, अधिकारी रह गये दंग

CG Nikay Chunav: जगदलपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां एक प्रत्याशी 20 हजार के सिक्के लेकर महापौर के लिए नामांकन फॉर्म लेने पहुंचा. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया.
CG Nikay Chunav

प्रत्याशी रोहित आर्या

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. 22 जनवरी से निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच जगदलपुर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां एक प्रत्याशी 20 हजार के सिक्के लेकर महापौर के लिए नामांकन फॉर्म लेने पहुंचा. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया.

20 हजार के सिक्के लेकर नामांकन फॉर्म लेने पहुंचा प्रत्याशी

ये मामला जगदलपुर का है. जहां महापौर प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय फार्म लेने पहुंचे रोहित सिंह आर्य ने सबको चौंका दिया. रोहित अपने साथ फॉर्म की फीस भरने 20 हजार के चिल्हर बोरियो में भर कर लाए थे. 20 पैकेट में हजार-हजार रुपए सिक्के के रूप में देख कर चुनाव प्रक्रिया में बैठे अधिकारी भी दंग रह गए.

ये भी पढ़ें- BJP ने निकाय चुनाव के लिए अंबिकापुर, गरियाबंद समेत इन जिलों के प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहां देखें लिस्ट….

सिक्कों को गिनने में लगे 6 घंटे

इन सिक्कों को गिनने में कर्मचारियों को लगभग 5 से 6 घंटे लगे. जिसमें अधिकारियों के पसीने छूट गए. वहीं इसे लेकर रोहित आर्य का कहना है कि वो जगदलपुर में पब्लिक वॉयस नामक सामाजिक ग्रुप से जुड़े हुए हैं और ग्रुप द्वारा शहर में एक रुपए एक वोट के नाम से मुहिम चलाई थी. इस मुहिम में 20 हजार सिक्के इकट्ठा हुए है. जनता द्वारा दिए गए इन्हीं पैसों को आशीर्वाद मानकर इन्हीं सिक्कों से फॉर्म खरीदा है.

ज़रूर पढ़ें