CG Nikay Chunav: निकाय चुनाव की अग्नि परीक्षा में पास हो गए छत्तीसगढ़ के मंत्री या और होगी परीक्षा?

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में कल नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आए. इन नतीजों में सत्ताधारी दल बीजेपी ने अपनी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन सच्चाई ये भी है कि ये चुनाव सूबे के कुछ मंत्रियों के लिए केवल चुनौती नहीं. कुर्सी बचाने का भी चुनाव माना जा रहा था.
CG Nikay Chunav

CM Vishnu Deo Sai

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में कल नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आए. इन नतीजों में सत्ताधारी दल बीजेपी ने अपनी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. 10 की 10 नगर पालिक निगम जितने के साथ नगर पालिका और नगर पंचायत में भी विरोधी खेमे को मात दी है. लेकिन सच्चाई ये भी है कि ये चुनाव सूबे के कुछ मंत्रियों के लिए केवल चुनौती नहीं. कुर्सी बचाने का भी चुनाव माना जा रहा था. जिसको बचाने में मंत्री बहुत हद तक सफल भी हुए हैं.

आदिवासी इलाकों में बेहतर प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा चुनाव की 11 सीटों में 10 सीट जीतने वाली पूरी भाजपा के सामने नगरीय निकाय चुनाव जीतने बड़ी चुनौती थी. पर 10 की 10 नगर निगम जीत कर बीजेपी ने कांग्रेस से पिछले नगर निगम की हार का बदला ले लिया. लेकिन इस दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन आदिवासी इलाकों में देखा गया. सरगुजा और बस्तर इलाके में बीजेपी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें- CG News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ से 18 की मौत, CM विष्णु देव साय ने जताया घटना पर जताया दुख

नक्सलगढ़ में बीजेपी का परचम

बस्तर इलाके में पिछले दिनों नक्सलियों ने इस चुनाव को डिस्टर्ब करने की कई नापाक कोशिश की. कभी आईईडी ब्लास्ट कर बस्तर के लोगों को डराने का प्रयास किया. तो कभी निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर चुनाव में खलल डालने का प्रयास किया. इसके बाद भी नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले दंतेवाड़ा जिले में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया. यहां की सभी 4 नगरीय निकायों में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. गौरतलब है कि बीजेपी यहां से कभी खाता भी नहीं खोल पाती थी. दरअसल नक्सल इलाकों में बीजेपी की जीत की कई वजह हो सकती है. लेकिन सबसे बड़ी वजह नक्सल के खात्मे की ओर बढ़ते कदम को माना जा रहा है. क्योंकि बीजेपी के नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह मार्च 2025 तक नक्सलवाद के सफाए का दावा किया है. उसी तरह राज्य सरकार भी केन्द्र के मंसूबे को पूरा करने में दिन रात एक कर चुका है. और यही वजह है कि राज्य सरकार नक्सल इलाकों में रहने वाले आम लोगों की रहनुमा बनती जा रही है. और नतीजा चुनाव में दिख रहा है.

अग्नि परीक्षा में पास हुए मंत्री

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के कुछ समय बाद ही सरगुजा के दो मंत्रियों के कार्यशैली को लेकर आम चर्चा थी कि इन मंत्रियों को रिप्लेस किया जा सकता है. और जब इन दो मंत्रियों को नगरीय निकाय चुनाव में प्रभारी बनाया गया. तो भी ये चर्चा थी कि इन मंत्रियों के लिए नगरीय निकाय चुनाव जिताना अग्निपरीक्षा है. लिहाजा इन दोनों मंत्रियों ने चुनाव फतह करने के लिए दिन रात एक कर दिया. और जब नतीजा आया तो सभी चर्चा में विराम लग गया. लेकिन ये तो बीजेपी संगठन ही जाने की इस परीक्षा में पास हुए. दोनो मंत्रियों ने कितने नंबर पाए हैं. और क्या अब इनको बदलने की चर्चा में विराम लगेगा.. ये भी भविष्य के गर्त में है.

बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन

नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की सभी 10 नगर पालिक निगम में अपने जीत का परचम लहराया. इसके अलावा प्रदेश की कुल 49 नगर पालिका में 35 में बीजेपी प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं. साथ ही सूबे की 114 नगर पंचायत में से 82 नगर पंचायत में बीजेपी ने कमल खिलाया है.

ज़रूर पढ़ें