CG Nikay Chunav: पूर्व महापौर एजाज ढेबर को लगा बड़ा झटका, पार्षद पद का चुनाव हारे

CG Nikay Chunav: रायपुर नगर निगम चुनाव में पूर्व महापौर एजाज ढेबर को बड़ा लगा है. एजाज ढेबर पार्षद पद का 1526 वोटों से चुनाव हार गए हैं.
CG Nikay Chunav

एजाज ढेबर

CG Nikay Chunav: रायपुर नगर निगम चुनाव में पूर्व महापौर एजाज ढेबर को बड़ा लगा है. पूर्व महापौर एजाज ढेबर भगवती चरण शुक्ल वार्ड से बीजेपी ने उन्हें हराया है.

पूर्व महापौर एजाज ढेबर चुनाव हारे

रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे थे. जहां उन्हें करारी शिकस्त मिली. एजाज ढेबर को बीजेपी प्रत्याशी अमर गिदवानी ने 1526 वोटों से हराया है.

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav Result 2025: BJP ने बनाई बढ़त, CM विष्णुदेव साय बोले- बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर

शराब घोटाला मामले में फंसे एजाज ढेबर

पूर्व महापौर एजाज ढेबर दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में फंसे है. शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने एजाज ढेबर और उनके परिजनों को नोटिस दिया है. लगातार उनसे पूछताछ जारी है.

बता दें कि जनवरी 2024 में ED ने राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी. ED ने एफआईआर के लिए दिए अपने आवेदन में कहा था कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है. ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था. अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे. वहीं पूर्व महापौर एजाज ढेबर से भी पूछताछ की गई थी.

ज़रूर पढ़ें