CG Nikay Chunav: टीएस सिंहदेव ने ली अंबिकापुर में हार की जिम्मेदारी, बोले- कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे नतीजे

CG Nikay Chunav: निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस के लिए नतीजे निराशाजनक है.
chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में BJP ने जीत दर्ज की है. BJP प्रत्याशी मंजूषा भगत ने प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता TS सिंहदेव के क्षेत्र में सेंध मारी है. वहीं निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस के लिए नतीजे निराशाजनक है.

कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे नतीजे – टीएस सिंहदेव

टीएस सिंह देव ने कहा, ”हम जीत नहीं पाए. कुछ जगह से संकेत आए हैं कि कांग्रेस जीत रही है. सूरजपुर नगर पालिका में मंत्री जाकर बैठ गईं, वहां हम जीते. कुशमी और सीतापुर में भी हैं. नए जिले मनेंद्रगढ़ में तीन में से दो जगह जीत पाए. कहीं जीत है, कहीं हार है. यह परिणाम दुखद है”

BJP की सरकार है, इसलिए जीत रही

टीएस सिंह देव ने कहा, ”जितना प्रचार मैंने किया, उतना शायद मैं अब कभी न कर पाऊं। मेहनत किसी ने कम नहीं की. इन चुनाव में सरकार भारी पड़ जाती है. कांग्रेस की सरकार थी तो 14 में से 14 नगर निगम कांग्रेस जीती थी. अभी बीजेपी की सरकार है तो बीजेपी जीत रही है.”

टीएस सिंह देव ने कहा, ”समीक्षा जब हो रही थी, तब कहा जा रहा था कि हम जीत रहे थे. अभी मैं कैसे कह दूं कि हार रहे थे. मीडिया में पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि जीत रहे थे. घर में पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि कठिन था। चुनाव के समय जो आदमी कहता है, वो अलग समीक्षा में अलग बात होती है.”

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: पूर्व महापौर एजाज ढेबर को लगा बड़ा झटका, पार्षद पद का चुनाव हारे

हम लोगों को नहीं कर पाए संतुष्ट

कांग्रेस सरकार में अंबिकापुर को बजट न मिलना भी हार की वजह रहा क्या? इस पर टीएस सिंह देव ने कहा, ”इस वजह से भी नुकसान हुआ। दुर्भाग्य से अजय तिर्की नहीं जीते. लोगों को उम्मीद थी कि और ज्यादा बजट मिले. उस उम्मीद पर हम लोगों को संतुष्ट नहीं कर पाए”

टीएस सिंह देव ने कहा, ”अभी आधिकारिक रूप से ऐसा कुछ नहीं है। मीडिया में बात चल रही है। लेकिन पीसीसी की जिम्मेदारी जिसे भी मिलती है, उसे सबसे पहले काम सबको लेकर चलने का होना चाहिए. ऐसा न लगे कि एक भाई की पूछ ज्यादा हो रही है, एक को लगे कि मेरी कम हो रही है.”

ज़रूर पढ़ें